इंदौर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व सीएम कमलनाथ को पत्र लिखकर धमकी देने वाले शख्स को पहचान हो गई है। आरोपी पहले भी 1 विधायक को धमका चुका है। पत्र में नाम-नंबर के आधार पर आरोपी को चिन्हित किया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार सर्चिंग अभियान चला रही है।
Read More : तहसीलदार ने खेत में फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी, तबादलों से हो चुका था परेशान
जानकारी के मुताबिक आरोपी डाक पेटियों के आसपास CCTV में दिखा है। पुलिस के मुताबिक प्यारे लाल मुख्य संदेही हैं। पुलिस अब उनकी राइटिंग मिलान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्रा ने कहा कि जल्द आरोपी की गिरफ्तारी होगी।