Reported By: Dharam Goutam
,retired nurse murder case : जबलपुर। जबलपुर के घमापुर थाना क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय के समीप 13 जुलाई की देर लूट के इरादे से रिटायर्ड नर्स की पत्थर मारकर हत्या मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चारों आरोपी नशे के आदि थे और नशे की हालत में ही चारों ने लूट की नियत से चलती कार में पत्थर मारा था जो विजेता दुबे के सिर में लगने से उनकी मौत हो गई थी।
दरअसल ग्वारीघाट निवासी विजेता दुबे डिंडोरी अपने भाई के यहां गई हुईं थीं और 13 जुलाई की रात वे अपने भतीजे और बहन के साथ कार से लौट रही थीं तभी जबलपुर के जीसीएफ के केंद्रीय विद्यालय के सामने दो बाईकों में सावर बदमाशों ने पत्थर मारकर कार रोकने की कोशिश की और वह पत्थर कार में पीछे बैठी विजेता दुबे के सिर में जा लगा, मृतिका के भतीजे ने बिना कार रोके सीधे वहां से एक निजी अस्पताल पहुंचा जहां डाक्टरों ने विजेता दुबे को मृत घोषित कर दिया।
मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने जांच करते हुए घटना स्थल के चारों तरफ 75 सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जिसमें बाइक सवार चार बदमाशों की पहचान हुई। पुलिस ने प्रिंस कुशवाहा, ऋतिक घारू और अभिषेक दत्ता समेत एक नाबालिग को हिरासत में लेते हुए उनसे पूछताछ की तो चारों ने लूट के इरादे से पत्थर मरना बताया। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।
मप्र : परिवार की पसंद के लड़के से शादी से…
2 hours agoमप्र : कुआं ढहने से उसके अंदर मलबे में फंस…
2 hours ago