New twist in Hindauria murder case: दमोह। हिंडौरिया में हुए हत्याकांड मामले में नया मोड़ सामने आ रहा है। मौके से पुलिस को सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें पति ने पत्नी से परेशान होकर हत्या कर खुद आत्महत्या करने की बात कही है।
बता दे कि पति ने पहले अपनी पत्नी कि गला दबाकर हत्या कर दी, उसके बाद हत्यारे पति ने रेल्वे ट्रेक पर ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। बताया जा रा है कि हत्यारा पति गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद घायल हत्यारे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
मामले में जानकारी अनुसार घटना जिले के हिंडौरिया थाना क्षेत्र कि है, जहां पर हिंडौरिया के रहने वाले मोहसीन खान ने अपनी पत्नी तौफीर खान का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी, वहीं पत्नी कि हत्या करने के बाद आरोपी पति अपने घर से निकला और बादकपुर रेलवे स्टेशन पर पंहुचा, जहां पर ट्रेन आते ही उसके सामने कूद गया। घटना के बाद तत्काल घायल आरोपी पति को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। IBC24 से जितेंद्र कुमार गौतम की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें