नक्सली हमले के बाद मध्यप्रदेश में भी जारी हुआ हाई अलर्ट, सीमावर्ती इलाकों में हॉक फोर्स और पुलिस बल तैनात

कल हुए नक्सली हमले के बाद मध्यप्रदेश में भी जारी हुआ हाई अलर्ट! Police force deployed in the border areas of MP

  •  
  • Publish Date - April 27, 2023 / 02:57 PM IST,
    Updated On - April 27, 2023 / 02:57 PM IST

भोपाल। Chhattisgarh Naxal Attack छत्तीसगढ़ में बुधवार को हुए नक्सली हमले ने पूरे देश को झकझोर करके रख दिया है। इस हमले में 10 जवान और एक ड्राइवर शहीद हुए है। जिसके बाद नक्सली द्वारा हुए हमले का कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कल हुए दंतेवाड़ा में नक्सली हमले के बाद मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हाई अलर्ट कर दिया गया है।

Read More: Pradeep Mishra Katha Today: भिलाई से पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का लाइव प्रसारण, घर बैठे सुनें शिवमहापुरण की कथा

Chhattisgarh Naxal Attack जानकारी के अनुसार बालाघाट, मंडला, डिंडौरी में हॉक फोर्स और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि नक्सली मध्यप्रदेश में भी घटना को अंजाम दे सकते है। जिसके चलते पहले से ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि मध्यप्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों के दाखिल होने का अंदेशा है। जिसके चलते पुलिस बल तैनात किया गया है।

Read More: झारखंड के मंत्री का अश्लील वीडियो वायरल, जांच को लेकर कह दी ऐसी बात 

बता दें कि कल छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। इस हमले में 10 जवान समेत एक ड्राइवर भी शहीद हुए है। कल हुए इस हमले में पूरा देश सहम गया है। आज सभी शहीद जवानों को सीएम भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि दी है। सीएम भूपेश बघेल ने हमले को लेकर कहा कि यह दुखद है। जो जवान शहीद हुए हैं, उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। यह लड़ाई अंतिम दौर में चल रही है और नक्सलियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। हम योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक