Publish Date - March 25, 2025 / 02:45 PM IST,
Updated On - March 25, 2025 / 02:45 PM IST
Ad
Patrakar Ke Sath Marpit | Source : IBC24
HIGHLIGHTS
राजधानी भोपाल में एक पत्रकार पर बिना जांच किये मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की घटना सामने आई है।
कटारा हिल्स थाना पुलिस ने पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया पर अड़ीबाजी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया के साथ मारपीट भी की और मोबाइल भी छीन लिया।
भोपाल। Patrakar Ke Sath Marpit: राजधानी भोपाल में एक पत्रकार पर बिना जांच किये मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि कटारा हिल्स थाना पुलिस ने पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया पर अड़ीबाजी का मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले गाड़ी टकराने को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस ने एक पक्ष की रिपोर्ट दर्ज पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया के खिलाफ मामला दर्ज कर देर रात उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया के साथ मारपीट भी की और मोबाइल भी छीन लिया। इस घटना से राजधानी भोपाल में पत्रकारों में खासी नाराजगी है।
सीएम ने भी मामलें की जानकारी मिलने के बाद इसमें जांच का आश्वसन दिया है वही इस घटना पर संज्ञान लेते हुए DGP कैलाश मकवाना ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर अवधेश गोस्वामी को मामलें की जांच का जिम्मा सौंपा है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मध्यप्रदेश बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल भी कटारा हिल्स थाने पहुंचे। इस मामलें में आशीष अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में पत्रकार कटारा हिल्स थाने के बाहर धरने पर बैठे है। इनकी मांग है कि थाना प्रभारी को हटाया जाए।
1. भोपाल में पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया के साथ क्या हुआ था?
भोपाल के कटारा हिल्स थाना पुलिस ने पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया के खिलाफ अड़ीबाजी का मामला दर्ज किया और बिना जांच के उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने कुलदीप सिंगोरिया के साथ मारपीट की और उसका मोबाइल भी छीन लिया।
2. पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया के खिलाफ मामला क्यों दर्ज हुआ था?
कहा जा रहा है कि गाड़ी टकराने के बाद हुए विवाद में पुलिस ने एक पक्ष की रिपोर्ट दर्ज की, जिसके बाद कुलदीप सिंगोरिया के खिलाफ अड़ीबाजी का मामला दर्ज किया गया।
3. इस घटना पर मुख्यमंत्री और पुलिस प्रशासन ने क्या कदम उठाए हैं?
मुख्यमंत्री ने मामले की जानकारी मिलने के बाद इसकी जांच का आश्वासन दिया है। इसके अलावा, DGP कैलाश मकवाना ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर अवधेश गोस्वामी को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है।
4. इस घटना के बाद पत्रकारों ने क्या कार्रवाई की?
घटना की जानकारी मिलते ही मध्यप्रदेश बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में पत्रकार कटारा हिल्स थाने के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। उनकी मांग है कि थाना प्रभारी को हटाया जाए।