MP News : IIT कैंपस के इस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के नाम से आया मेल, लिखा- जल्द तुम जहन्नुम पहुंच जाओगे’

IIT कैंपस के इस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के नाम से आया मेल, PM Shri Kendriya Vidyalaya Indore received a bomb threat

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - July 20, 2024 / 09:39 AM IST,
    Updated On - July 20, 2024 / 09:41 AM IST

इंदौर: PM Shri Kendriya Vidyalaya Indore मध्यप्रदेश के इंदौर में सिमरोल स्थित आईआईटी कैंपस के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के नाम से स्कूल के प्रिंसिपल को मेल आया है। धमकी के बाद अब स्कूल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। विद्यार्थियों को आईडी कार्ड दिखाने के बाद भी एंट्री दी जा रही है। मामले में शिकायत के बाद साइबर टीम भी जांच कर रही है।

Read More : शुक्र गोचर से पूर्वजों के आशीर्वाद से धनवान बनेंगे इन राशि के लोग, मिलेगा गड़ा हुआ धन, परिवान में आएगी सुख समृद्धि

PM Shri Kendriya Vidyalaya Indore मिली जानकारी के अनुसार पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल के ऑफिशियल आईडी पर शुक्रवार शाम 5:22 मिनट एक मेल आया है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के नाम से आए इस मेल में कहा गया है कि 15 अगस्त को स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा और “जल्द तुम जहन्नुम पहुंच जाओगे”। इसके अलावा इस मेल में स्कूल के लिए कई अपशब्द भी लिखे गए है। धमकी के बाद अब स्कूल और आईआईटी कैंपस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। विद्यार्थियों को आईडी कार्ड दिखाने के बाद भी एंट्री दी जा रही है। मामले की शिकायत पर सिमरोल थाना पुलिस सहित साइबर टीम मेल की जांच में जुट गई है।

Read More : SP Leader Murder : घर में घुसकर इस पार्टी के नेता की हत्या, दबंगों ने धारदार हथियार से काटा पैर, इस वजह से वारदात को दिया अंजाम

बता दें कि मध्यप्रदेश में इससे पहले भी इसी तरह के मेल आ चुके हैं। कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश के कई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी गई थी। इसमें इंदौर एयरपोर्ट का नाम भी शामिल था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp