Reported By: Anshul Mukati
,इंदौर: PM Shri Kendriya Vidyalaya Indore मध्यप्रदेश के इंदौर में सिमरोल स्थित आईआईटी कैंपस के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के नाम से स्कूल के प्रिंसिपल को मेल आया है। धमकी के बाद अब स्कूल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। विद्यार्थियों को आईडी कार्ड दिखाने के बाद भी एंट्री दी जा रही है। मामले में शिकायत के बाद साइबर टीम भी जांच कर रही है।
PM Shri Kendriya Vidyalaya Indore मिली जानकारी के अनुसार पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल के ऑफिशियल आईडी पर शुक्रवार शाम 5:22 मिनट एक मेल आया है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के नाम से आए इस मेल में कहा गया है कि 15 अगस्त को स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा और “जल्द तुम जहन्नुम पहुंच जाओगे”। इसके अलावा इस मेल में स्कूल के लिए कई अपशब्द भी लिखे गए है। धमकी के बाद अब स्कूल और आईआईटी कैंपस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। विद्यार्थियों को आईडी कार्ड दिखाने के बाद भी एंट्री दी जा रही है। मामले की शिकायत पर सिमरोल थाना पुलिस सहित साइबर टीम मेल की जांच में जुट गई है।
बता दें कि मध्यप्रदेश में इससे पहले भी इसी तरह के मेल आ चुके हैं। कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश के कई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी गई थी। इसमें इंदौर एयरपोर्ट का नाम भी शामिल था।