भोपाल । आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी भोपाल में कार्यकर्ता सम्मेलन में आए और मेरा बूछ सबसे मजबूज अभियान की शुरूआत की। बूथ विस्तारक प्रशिक्षण प्रोग्राम में शामिल हुए पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में देशभर से तीन हजार कार्यकर्ता शामिल हुए है। इसके अलावा वर्चु्ल माध्यम से देश के 10 लाख बूथों से कार्यकर्ता सीधे जुड़ें। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए जीत का मूलमंत्र दिया।
पीएम मोदी ने कहा केंद्र सरकार के प्रयासों से ड्राप आउट रेट तेजी से कम होता जा रहा है। कोई भी बूथ का कार्यकर्ता इस बात पर भी जोर लगाएं और बूथ में एक भी ड्राप आउट का केस न हो। अगर कोई बच्चा स्कूल छोड़ रहा हो तो उसकी मदद करें और स्कूल भेजें, इससे आप धीरे-धीरे बहुत बड़ा बदलाव ला सकते है। जन्मदिन, पुण्यतिथी या कोई भी कार्यक्रम आंगनबाड़ी में मनाओ, जिससे देश में कुपोषण से लड़ा जा सकता है।
पीएम मोदी की सभा में छत्तीसगड़ के सुकमा से एक भाजपा कार्यकर्ता संजय सोढ़ी ने छग के किसानों के हित में सवाल पूछा कि छत्तीसगढ़ में उपजाऊ जमीन होने के बाबजूद फायदा नहीं मिलता है इस पर पीएम मोदी ने कहा कि आज से पहले जब कांग्रेस की सरकार की तो सूखा पड़ता था, बाढ़ आती थी, अनाज का उचित मूल्य नहीं मिलता था, खाद यूरिया में दिक्कत, जैसी परशानियों का सामना करना होता था। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की एक ही नीति थी कि किसानों को संकट में पड़ने दो, और फिर कर्ज माफी के नाम पर झूठ बोलकर वोट की फसल काटो।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कुछ जगह हजारों रूपए की कर्जमाफी का वादा किया। लेकिन असली किसानों को ये लाभ कभी पहुंचा ही नहीं। ज्यादातार जो छोटे किसान होते हैं उनका तो बैंक में खाता तक नहीं होता है। कांग्रेस सरकार कर्ज माफी के नाम पर राजनीति करती थी साथ ही उसके हित में जो योजनाएं निकाली जाती थी छोटा किसान उन योजनाओं से वंचित रहता था।