भोपाल। PM Modi MP Visit: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह IBC24 से कहा है…पीएम नरेंद्र मोदी अपने जन्म दिवस के मौके पर मध्यप्रदेश और ग्वालियर चंबल अंचल को बड़ी सौगात दे रहे हैं, इस सौगात से श्योपुर आर्थिक रूप से मजबूत होगा। 2003 से पहले श्योपुर कुपोषण और पिछड़े जिलों के रूप में जाना जाता था, अब चीते की रफ्तार के नाम से जाना जाने लगेगा, विश्व पटल पर भी श्योपुर चीतों के आने के बाद जाने लगेगा। 17 सितंबर को चीतों के कार्यक्रम के साथ-साथ महिला स्व सहायता समूह का कार्यक्रम होगा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये पहला ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा, जिसमें एक लाख से ज्यादा स्व सहायता समूह की दीदी है शामिल होंगी। पीएम नरेंद्र मोदी स्व सहायता समूह की दीदियों को बड़ी सौगात देंगे। बीजेपी की सोच है कि जिस जगह कार्यक्रम हो, वहां की संस्कृति की झलक दिखाई दे, आदिवासी बहुल इलाका है, इसलिए आदिवासी कल्चर के साथ से कार्यक्रम डेकोरेट किया गया है।