PM Modi’s visit to Indore : इंदौर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के आखिरी दिनों में कई दिग्गज के ताबड़तोड़ दौरे जारी है। राज्य में मतदान के लिए अब मात्र पांच दिन ही शेष हैं। सभी 230 सीटों के लिए मतदान एक ही दिन 17 नवंबर को होगा। मतगणना तीन दिसंबर को की जाएगी। चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है, चुनाव को लेकर प्रचार तेजी से जोर पकड़ रहा है। पीएम मोदी भी लगातार एमपी का दौरा कर जनसभा को संबोधित कर रहे हैं और भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं।
PM Modi’s visit to Indore : इंदौर में प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के पक्ष में रोड शो करने मंगलवार को इंदौर पहुंच रहे है। इसे लेकर सुरक्षा के खास इंतज़ाम किये गए है। प्रधानमंत्री के रोड शोर के लिए सुरक्षा एजेंसिया भी सक्रिय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर के बड़ा गणपति से रोड शो में शामिल होंगे और राजवाड़ा पर अहिल्या प्रतिमा पर यह रोड शो समाप्त होगा।
PM Modi’s visit to Indore : प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए पुरे रास्ते पर बेरीकेंटिग की गयी है। राजवाड़ा और उसके आसपास की इमारतों पर पुलिस के जवानो की तैनाती की गयी है। लगभग 2 हज़ार से अधिक पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था को संभालने में लगे हुए है। जिस रास्ते से रोड शो किया जाना है वहा के घरो की जांच भी की गयी है। रास्तो पर सीसीटीवी कैमरो की मदद से निगरानी भी रखी जा रही है।