प्रधानमंत्री मोदी 29 मार्च को 5.21 लाख आवास हितग्राहियों को मध्यप्रदेश में कराएंगे ‘गृह-प्रवेश’

प्रधानमंत्री मोदी 29 मार्च को 5.21 लाख आवास हितग्राहियों को मध्यप्रदेश में कराएंगे ‘गृह-प्रवेश’

  •  
  • Publish Date - March 27, 2022 / 11:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

भोपाल, 27 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 मार्च को मध्यप्रदेश के 5.21 लाख हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में ‘गृह-प्रवेश’ (डिजिटल माध्यम से) करायेंगे।

पढ़ें- 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के खाते में इस दिन आएंगे 2 लाख.. बकाया DA एरियर पर बड़ा अपडेट! 

मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा एक अप्रैल 2016 से देश में शुरू की गई इस योजना के तहत मध्यप्रदेश में अभी तक 24.10 लाख से अधिक आवास पूर्ण कराये जा चुके हैं।

पढ़ें- गोरखपुर से वाराणसी के लिए पहली बार हवाई सेवा शुरू, सीएम योगी ने कहा- प्रधानमंत्री का संकल्प हुआ पूरा

उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत प्रोजेक्ट में बैगा, सहरिया एवं भारिया जनजातियों के स्वीकृत आवासों में से 23,000 से अधिक आवास पूर्ण कराये जा चुके हैं।

पढ़ें- भारत 2023 से ‘फ्लीट मोड’ में एक साथ 10 परमाणु ऊर्जा संयंत्रों का शुरू करेगा निर्माण.. किसकी है तैयारी.. जानें

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संकल्प है कि प्रदेश का कोई भी गरीब कच्चे मकान में नहीं रहेगा। हर व्यक्ति का अपना पक्का मकान होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना में वर्ष 2024 तक हर व्यक्ति को पक्का आवास उपलब्ध करा दिया जाएगा।

पढ़ें- छत्तीसगढ़: आज से प्रदेश में फिर बढ़ेगी गर्मी, बस्तर को छोड़कर सभी क्षेत्रों में बढ़ेगा तापमान