PM Modi targeted the opposition : ग्वालियर। चुनावी साल में पीएम मोदी लगातार मध्यप्रदेश का दौरा कर रहे हैं। आज पीएम मोदी चंबल के दौरे पर है। एमपी के सबसे बड़े राजनैतिक केंद्र ग्वालियर चंबल में पीएम मोदी पार्टी को मुसीबत से निकालने के लिए नेताओं को जीत का मंत्र दिया। इस मौके पर ग्वालियर में प्रदेश के कई बड़े नेताओं ने ग्वालियर में डेरा डाल लिया है।
read more : MP News : इस दिग्गज नेता की हुई BJP में वापसी, सीएम शिवराज ने किया स्वागत
PM Modi targeted the opposition : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को बिना नाम लिए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि विपक्षी दल ने गरीबों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है और छह दशकों तक देश को जाति के आधार पर विभाजित किया है और यह ‘पाप’ वह अब भी कर रही है। मोदी का बयान बिहार में नीतीश कुमार सरकार द्वारा 2024 के लोकसभा चुनावों से कुछ महीने पहले जाति सर्वेक्षण के निष्कर्ष जारी करने के कुछ घंटों बाद आया, जिसमें पता चला कि ओबीसी और ईबीसी राज्य की कुल आबादी में 63 प्रतिशत हैं।
कांग्रेस बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन का एक घटक है और उसने केंद्र में सत्ता में आने पर देश में जाति-आधारित जनगणना का वादा किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो दिन पहले मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर उनकी पार्टी केंद्र में सत्ता में आती है तो वह देश में समाज के सभी वर्गों, विशेषकर अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) को लाभ पहुंचाने के लिए जाति-आधारित जनगणना करायेगी।