PM Modi in Bageshwar Dham: 'मैं इलाज का खर्च कम करूंगा..' PM मोदी बोले- आस्था का केंद्र अब आरोग्य का केंद्र बनने जा रहा |

PM Modi in Bageshwar Dham: ‘मैं इलाज का खर्च कम करूंगा..’ PM मोदी बोले- आस्था का केंद्र अब आरोग्य का केंद्र बनने जा रहा

PM मोदी बोले- आस्था का केंद्र अब आरोग्य का केंद्र बनने जा रहा, PM Modi said- the center of faith is now going to become the center of health

Edited By :  
Modified Date: February 23, 2025 / 03:44 PM IST
,
Published Date: February 23, 2025 3:41 pm IST

छतरपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंडित धीरेंद्र शास्त्री के ड्रीम प्रॉजेक्ट कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यस करने के लिए बागेश्वर धाम पहुंचे हैं। उन्होंने कैंसर हॉस्पिटल रिमोट का बटन दबाकर शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम में भाषण की शुरुआत बुंदेलखंडी में की। उन्होंने कहा- भैया बोलो, बागेश्वर धाम की जय, जय जटाशंकर धाम की। अपुन औरण खों मोरी तरफ से दोई हाथ जोड़के राम-राम जू… साथियों, आज कल देखते हैं कि नेताओं का एक दल ऐसा है, जो धर्म का मखौल उड़ाता है। हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी न किसी भेष में रहते रहे हैं। ये हमारी मान्यताओं, संस्कृति और मंदिरों पर हमला करते रहते हैं। ये हमारे पर्व और परंपराओं को गाली देते रहते हैं।

Read More : IND Vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले बगलामुखी मंदिर में मिर्ची यज्ञ, टीम इंडिया की जीत के लिए की भगवान से प्रार्थना 

मोदी ने कहा कि हमारे मंदिर एक ओर पूजा के केंद्र रहे हैं तो दूसरी ओर सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं। हमारे ऋषियों ने हमें आयुर्वेद और योग का वो विज्ञान दिया, जिसका परचम आज पूरी दुनिया में लहरा रहा है। हमारे ऋषियों ने ही हमें वो विज्ञान दिया, जिसका परचम पूरी दुनिया में लहरा रहा है। हमारी तो मान्यता ही है कि परहित सरिस धर्म नहीं भाई। आजकल हम देख रहे हैं, महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है। महाकुंभ अब पूर्णता की ओर है। अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके हैं। करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है। इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है। आस्था का केंद्र आरोग्य का केंद्र बनने जा रहा है। अभी यहां बागेश्वर धाम मेडिकल साइंस सेंटर का भूमिपूजन किया है। यहां 10 एकड़ में बनेगा। पहले चरण में 100 बेड की सुविधा तैयार होगी। इस कार्य के लिए धीरेंद्र शास्त्री का अभिनंदन करता हूं। बुंदेलखंड के लोगों को बधाई देता हूंं। दूसरों की सेवा, दूसरों की पीड़ा का निवारण ही धर्म है। इसलिए नर में नारायण, जीव में शिव इस भाव से जीव मात्र की सेवा, यही हमारी परंपरा रही है। आजकल हम देख रहे हैं। महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है।

Read More : CG Panchayat Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग जारी, सीएम साय ने अपने गृहग्राम बगिया में परिवार के साथ किया मतदान, कही ये बड़ी बात 

एकता के महाकुंभ में नेत्र महाकुंभ चल रहा: मोदी

उन्होंने कहा कि इस तरफ मीडिया का ध्यान जाना मुश्किल है, लेकिन ज्यादा चर्चा भी नहीं हुई है। मैं एक का उल्लेख करना चाहता हूं। इस एकता के महाकुंभ में नेत्र महाकुंभ चल रहा है। इसमें देशभर से आए हुए लोगों की आंखों की जांच मुफ्त में होती है। यहां अब तक 2 लाख से ज्यादा भाई-बहनों की आंखों की जांच हो चुकी है। डेढ़ लाख लोगों को निशुल्क दवाई और चश्मे दिए गए हैं। कुछ लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन की जरूरत थी, तो यहां से अच्छे अस्पतालों में भेजकर करीब 16 हजार ऑपरेशन के लिए भेजा गया। एक भी पैसा खर्च किए बिना इनके ऑपरेशन किए गए हैं।

मैंने संकल्प लिया- मैं इलाज का खर्च कम करूंगा

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपकी सबकी तरह गरीब परिवार से निकला हूं। मैंने तकलीफों को देखा है, इसलिए संकल्प लिया कि मैं इलाज का खर्च कम करूंगा और आपकी जेब में ज्यादा से ज्यादा पैसा बचाऊंगा। पांच लाख तक का इलाज बिना किसी खर्च के किसी बेटे को अपने माता-पिता का नहीं करवाना है। दिल्ली में आपका बेटा बैठा है। इसके लिए आपको आयुष्मान कार्ड बनवाना है। जिनका नहीं बना है वो जल्दी बनवा लें। दवाओं का खर्च कम करने के लिए 14 हजार से ज्यादा जन औषधि केंद्र खोले हैं। जो दवाई बाजार में 100 रुपए में मिलती है, जन औषधि केंद्र में वहीं दवाई 15-20 रुपए में मिलती है। बहुत बार खबरें आती है, गांव-गांव किडनी की बीमारी काफी फैल रही है। लगातार डायलिसिस करानी पड़ती है। दूर-दूर जाना पड़ता है। खर्च बहुत बढ़ता है। आपकी ये मुसीबत कम हो इसलिए हमने 700 से ज्यादा जिलों में 1500 से ज्यादा डायलिसिस केंद्र खोले हैं। यहां मुफ्त सुविधा उपलब्ध है।