PM Modi Visit in Jabalpur : पीएम मोदी ने संबोधन में किया सिलेंडर के दामों का जिक्र, कहा- ‘अभी तो और सस्ती मिलेगी गैस’

PM Modi said cylinder prices will be reduced:  MP चुनाव एवं आचार संहिता लगने के पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जबलपुर दौरा है।

  •  
  • Publish Date - October 5, 2023 / 04:28 PM IST,
    Updated On - October 5, 2023 / 04:28 PM IST

PM Modi Visit in Jabalpur : जबलपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव एवं आचार संहिता लगने के पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जबलपुर दौरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोंडवाना साम्राज्य की रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर जबलपुर पहुंच चुके हैं। यहां वे स्मारक शिलान्यास के साथ रेल, रोड और आवास से जुड़ी 12 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की शुरुआत किया। बता दें कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तब से लेकर अब तक उनका ये 35वां दौरा है।

read more : Today News Live Update 5 october: जबलपुर के दौरे पर पीएम मोदी, सभा को करेंगे संबोधित 

प्रधानमंत्री मोदी सभा स्थल के मंच पर पहुंचे जहां भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीरांगना रानी दुर्गावती के स्मारक का शिलान्यास कर दिया है। रानी दुर्गावती गोंडवाना साम्राज्य की रानी की थी। उनके 500वीं जयंती पर डाक टिकट भी जारी किया गया है। पीएम मोदी ने रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर पूरे मध्यप्रदेश ही नहीं देशवासियों को शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने कहा कि रानी दुर्गावती जैसी वीरांगना किसी और देश मे होती तो वह पूरी दुनिया मे उछल कूद करता। दुर्भाग्य है पुरानी सरकारों ने ऐसी वीरांगनाओं को भुला दिया है।

 

पीएम मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश में आज सबसे बड़ी योजना अगर कोई है तो वह घर घर तक पाइप लाइन कही सहायता से शहरों में गैस को पहुंचाना है। ये बीजेपी सरकार के लिए बड़ी उप​लब्धि है। पीएम ने कहा कि आपको याद है कि रक्षाबंधन पर भाई बहन को कुछ तोहफा देता है कि तो हमारी सरकार ने गैस सिलेंडरों के दाम घटा दिए। कुछ दिनों के बाद नवरात्रि, दशहरा और दिवाली जैसे त्योहार आने वाले है। उज्जवल योजना का सिलेंडर कुछ ही सप्ताह में 500 रूपए तक घटाया है। तो वहीं सिलेंडर से ज्यादा सस्ती गैस पाइप लाइन से आए जिसके लिए बीजेपी सरकार लगातार कार्य कर रही है। जिसका लाभ लाखों परिवार को होगा।

 

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक