PM modi sagar tour: सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर चुनावी राज्य मध्य प्रदेश का दौरा पर आ रहें है। प्रधानमंत्री मोदी शनिवार 12 अगस्त को सागर जाएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सबसे पहले पीएम मोदी संत श्री रविदास स्मृति स्थल का भूमि पूजन करेंगे और इसके बाद संत शिरोमणि श्री रविदास स्मारक का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी यहां एक जन सभा को संबोधित भी करेंगे।
PM modi sagar tour: बता दें सागर में मकरोनिया के पास बड़तूमा में करीब 100 करोड़ रुपए की लागत से संत रविदास का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है। यहां एक कला संग्रहालय का निर्माण भी होगा और अगले ढाई साल में इस मंदिर के पूरा हो जाने की संभावना है। मंदिर में संत रविदास की कमल पुष्प पर विराजित प्रतिमा स्थापित होगी।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष का एमपी दौरा, इस दिन सागर में सभा को संबोधित करेंगे मल्लिकार्जुन खड़गे
ये भी पढ़ें- जब देश आजाद हो रहा था तब कहा थे? कांग्रेस नेता ने कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर किया पलटवार