प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी और विदाई के लिए मिनिस्टर-इन-वेटिंग तय, यहां देखे पीएम के दौरे की पूरी जानकारी

PM modi MP minister in waiting PM मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश में कहां-कहां आएंगे? अगवानी और विदाई के लिए मिनिस्टर-इन-वेटिंग तय

  •  
  • Publish Date - June 21, 2023 / 11:44 AM IST,
    Updated On - June 21, 2023 / 11:44 AM IST

PM modi MP minister in waiting: भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश के प्रवास पर आ रहे है। इस प्रवास के दौरान एक तरफ जहां आयोजनों की तैयारी जोरों पर है, वहीं दूसरी ओर शासन ने उनकी अगवानी और विदाई के लिए मिनिस्टर-इन-वेटिंग तय किए हैं। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री के 27 जून के प्रस्तावित मध्यप्रदेश आगमन पर अगवानी और विदाई के लिए राज्य शासन ने मंत्रि-परिषद के तीन सदस्यों को मिनिस्टर-इन-वेटिंग नामित किया है।

PM modi MP minister in waiting: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी है। प्रधानमंत्री के भोपाल विमानतल पर अगवानी और विदाई के लिए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, जबलपुर विमानतल पर अगवानी और विदाई के लिए लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव और लालपुर एयरस्ट्रिप हेलीपेड शहडोल पर अगवानी और विदाई के लिए पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल को मिनिस्टर-इन-वेटिंग नामित किया गया है।

PM modi MP minister in waiting: बता दें कि प्रधानमंत्री 27 जून को राज्य के प्रवास पर आ रहे हैं, इस दौरान भोपाल में जहां वे मोती लाल नेहरू स्टेडियम में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे वहीं रानी कमलापति स्टेशन से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वे शहडोल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी शहडोल में एक गरीब आदिवासी के घर खाना खाने भी जाएंगे।

ये भी पढ़ें- 27 जून को होगा सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ, पीएम मोदी करेंगे शुरुआत

ये भी पढ़ें- प्रदेश के कई हिस्सों में दिख रहा बिपरजॉय का असर, 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, जानें आपने शहर का पूर्वानुमान

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें