Home » Madhya Pradesh » PM Modi's road show in Jabalpur today
जबलपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को जबलपुर में भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे के समर्थन में रोड शो करेंगे। (PM Modi’s road show in Jabalpur today) प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो को मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की है। एक घंटे की रोड शो के दौरान सुरक्षा की कमान 20 आईपीएस अधिकारी तथा तीन हजार जवान संभालेंगे। पीएम मोदी डुमना एयरपोर्ट पहुंच चुके है। पीएम मोदी का सीएम डॉ मोहन यादव और बीजेपी नेताओं ने स्वागत किया। पीएम मोदी का रोड़ शो हुआ शुरू….
CM Sai Today Program : सीएम साय का जशपुर दौरा आज, कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल
Today Live News & Updates 7th April 2024: बता दें कि प्रधानमंत्री का रोड शो शाम छह बजे सरदार भगत सिंह चौक से प्रारंभ होगा। रोड शो 1.2 किलोमीटर लंबा होगा और छोटी लाइन फाटक में समाप्त होगा। प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए एक घंटा का समय निर्धारित किया गया है। रोड शो के सुरक्षा व व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। (PM Modi’s road show in Jabalpur today) सड़क पर हर पांच मीटर की दूरी पर एलईडी बल्ब लगाये गये हैं। इसके अलावा पुरानी बिल्डिंग को कपड़ों से ढक दिया गया है। रूट के दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाई गई है। बैरिकेट के अंदर सुरक्षा तथा बाहर जनता रहेगी।
रायसेन- हार्वेस्टर में अचानक लगी आग
गेंहू की कटाई के समय लगी आग
दमकल टीम ने आग पर पाया काबू
आग लगने से हार्वेस्टर जलकर खाक
बरेली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची
अलीगंज गांव की घटना
इस रोड शो में हजारों की तादात में लोगों की भीड़ देखी गई है। चारों ओर से पीएम मोदी के समर्थन में नारे लगाए है।
भोपाल में अचानक बारिश शुरू
गरज चमक के साथ हो रही बारिश
साइक्लोनिक सरकुलेशन सिस्टम और वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर
अगले 2 दिन एमपी के कई शहरों में बारिश का अलर्ट
इस रोड शो में हजारों पुलिस के जवानों की तैनाती देखी गई। पीएम मोदी ने रोड शो कर महाकौशल की जनता को संबोधित किया।
महाकौशल बीजेपी के लिए बहुत महत्वपूर्ण रखता है। महाकौशल में 4 लोकसभा सीटें आती है। तो वहीं जबलपुर से पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है। जैसे जैसे पीएम मोदी का रोड शो आगे बढ़ रहा था तो पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण की गूंज भी बढ़ती जा रही थी। ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चारण कर पीएम मोदी का स्वागत किया।
इस मौके पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा- हम सबका सौभाग्य है कि मध्यप्रदेश की धरती पर प्रधानमंत्री मोदी का आगमन हुआ। जनता का अपार स्नेह और समर्थन भाजपा को मिल रहा है। पूरा मध्यप्रदेश मोदीमय हो चुका है। भाजपामय हो चुका है।
जबलपुर में पीएम मोदी का रोड शो जारी है। जहां वे जनता के जबलपुर उम्मीदवार आशीष दुबे के समर्थन में प्रचार कर रहे है। बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित है।
पीएम मोदी का रोड शो चल रहा है जहां लोग पीएम मोदी पर फूलों की बारिश कर उनका स्वागत कर रहे है।
प्रधानमंत्री की लोकप्रियता किस कदर थी अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो करने पहंुचे तो उन्हें देखने आई महिलाओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। हालांकि पुरूष भी बड़ी संख्या में मोदी को देखने पहंुचे।
जबलपुर में पीएम मोदी का रोड शो चल रहा है जहां पंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत कर रहे है। पीएम मोदी के साथ एमपी के मुखिया डॉ. मोहन यादव भी मौजूद है।
जबलपुर में पीएम मोदी का रोड शो चल रहा है। जहां बुंदेलखंड के लोकनृत्य बधाई नाच से पीएम मोदी का स्वागत किया जा रहा है।
जबलपुर में पीएम मोदी का रोड शो हो रहा है। जहां पीएम मोदी हाथ में कमल का फूल लेकर लोगों का अभिवादन कर रहे है।
जबलपुर@पीएम मोदी पहुंचे भगत सिंह चौक कटंगा
पीएम मोदी ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
पीएम मोदी का रोड़ शो हुआ शुरू
पीएम मोदी के साथ सीएम डॉ मोहन यादव,कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह,प्रहलाद पटेल,कैलाश विजयवर्गीय,कविता पाटीदार समेत कई बीजेपी नेता मौजूद
जबलपुर@पीएम मोदी पहुंचे डुमना एयरपोर्ट
पीएम मोदी का सीएम डॉ मोहन यादव और बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत
पीएम मोदी एयरपोर्ट से वायुसेना के हैलीकॉप्टर से पहुंचेगें जीआरसी ग्राउंड
जीआरसी ग्राउंड से पीएम मोदी का काफ़िला पहुंचेगा भगत सिंह चौक कटंगा
शहीद भगत सिंह की प्रतिमा में माल्यार्पण कर पीएम मोदी करेगें रोड़ शो
धार-
भोजशाला में ASI सर्वे का 17वां दिन खत्म
हिन्दू पक्षकार आशीष गोयल ने कहा
SC और HC के आदेशानुसार काम हो रहा, "सर्वे भवन्तु सुखिनः"
जो भी अवशेष मिल रहे है संरक्षित किया जा रहा
भोजशाला के अंदर और बाहर से मिट्टी हटाई गई
ASI जिम्मेदारी और गोपनीयता से काम कर रही
अलीराजपुर-
BJP के पूर्व ज़िला अध्यक्ष वकील सिंह ठकराला ने कांग्रेस में शामिल
कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने दिलाई कांग्रेस की सदस्यता
ज़िले के सोण्डवा ब्लॉक के क़द्दावर आदिवासी नेता है ठकराला
कटनी- 420 निजी स्कूलों को नोटिस जारी
पोर्टल में फीस की जानकारी नहीं देने पर नोटिस
एक सप्ताह के भीतर नोटिस का मांजा जवाब
जबलपुर...सीएम मोहन यादव पहुंचे डुमना एयरपोर्ट
डुमना एयरपोर्ट पर सीएम यादव का बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत
डुमना एयरपोर्ट पर सीएम यादव कुछ देर बाद पीएम मोदी की करेगें अगवानी
दिल्ली: कांग्रेस के घोषणापत्र पर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "पिछली बार भी इन्होंने(कांग्रेस) यही घोटाला किया था... ये लोग देश के प्रति ना ईमानदार थे और ना ही ईमानदार हैं... जब इनकी सरकार बन जाती है तो ये अपने परिवार की बात करते हैं।"
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस के घोषणापत्र पर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "पिछली बार भी इन्होंने(कांग्रेस) यही घोटाला किया था... ये लोग देश के प्रति ना ईमानदार थे और ना ही ईमानदार हैं... जब इनकी सरकार बन जाती है तो ये अपने परिवार की बात करते हैं।" pic.twitter.com/BwGby3z36U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
धार-
भोजशाला में सर्वे का 17वां दिन खत्म
5 बजे ASI की टीम भोजशाला से रवाना
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुए रवाना
मऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "भाजपा को फायदा ही फायदा है, हर जगह कमल खिल रहा है। लालगंज, आजमगढ़, गाजीपुर, हर जगह कमल खिल रहा है... समाजवादी पार्टी की साइकल 2014, 2019 में पंचर हो गई थी। समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बनती जा रही है।"
#WATCH मऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "भाजपा को फायदा ही फायदा है, हर जगह कमल खिल रहा है। लालगंज, आजमगढ़, गाजीपुर, हर जगह कमल खिल रहा है... समाजवादी पार्टी की साइकल 2014, 2019 में पंचर हो गई थी। समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बनती जा रही है।" pic.twitter.com/HhjDerN9HF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
दिल्ली: भाजपा नेता आर.पी. सिंह ने कहा, "उनको(AAP नेताओं) उपवास रखना जरूरी है क्योंकि उनका प्रायश्चित करना भी जरूरी है। उन्होंने दिल्ली में 1 पर 1 शराब की बोतल मुफ्त में दी थीं, जिस कारण लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ गया... ये सच है कि दिल्ली में शराब को लेकर बड़ा घोटाला हुआ... आने वाले समय में दिल्ली की जनता इन्हें दरवाजा दिखाएगी।"
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता आर.पी. सिंह ने कहा, "उनको(AAP नेताओं) उपवास रखना जरूरी है क्योंकि उनका प्रायश्चित करना भी जरूरी है। उन्होंने दिल्ली में 1 पर 1 शराब की बोतल मुफ्त में दी थीं, जिस कारण लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ गया... ये सच है कि दिल्ली में शराब को लेकर बड़ा घोटाला हुआ...… pic.twitter.com/inRgfZLH6v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
राजधानी के मेकाहारा अस्पताल से कैदी हुआ फरार.
बस्तर से कैदी को लाया गया था रायपुर.
एक महीने से मेकाहारा अस्पताल में था भर्ती.
बाथरूम जाने के बहाने क़ैदी हुआ फरार.
उम्रकैद की सजा में था पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार.
मौदहापारा थाना क्षेत्र का मामला.
कल छिंदवाड़ा में शिवराज सिंह चौहान
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को छिंदवाड़ा और होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे
छिंदवाड़ा की तीन विधानसभा सीटों पर करेंगे जनसभा
छिंदवाड़ा की पांढुर्णा विधानसभा के बढ़चीचौली में करेंगे जनसभा को संबोधित
अमरवाड़ा विधानसभा के धनौरा में आमजन से करेंगे संवाद
जुन्नारदेव विधानसभा के चावल पानी में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
होशंगाबाद लोकसभा के पिपरिया में भी करेंगे जनसभा को संबोधित
तमिलनाडु: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने विरुधुनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने बहुत विकास किया है... कोरोना महामारी और यूक्रेन युद्ध के प्रभाव से, सारे विश्व की अर्थव्यवस्था चरमरा गई... लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने बहुत प्रगति की है। जहां हमारी अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से बढ़कर, दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई हैं।"
#WATCH तमिलनाडु: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने विरुधुनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने बहुत विकास किया है... कोरोना महामारी और यूक्रेन युद्ध के प्रभाव से, सारे विश्व की अर्थव्यवस्था चरमरा गई... लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व… pic.twitter.com/9YLN7spFw2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
पत्थलगांव, जशपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "कांग्रेस का घोषणापत्र सिर्फ कागज़ का पुलिंदा है क्योंकि कांग्रेस पार्टी देश की जनता का विश्वास खो चुकी है। वे अपने घोषणापत्र में कुछ भी वादा करें जनता उनका विश्वास नहीं करने वाली है... उन्होंने सिर्फ जनता का शोषण किया है इसलिए उनका घोषणापत्र सिर्फ कागज़ का पुलिंदा है।"
#WATCH पत्थलगांव, जशपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "कांग्रेस का घोषणापत्र सिर्फ कागज़ का पुलिंदा है क्योंकि कांग्रेस पार्टी देश की जनता का विश्वास खो चुकी है। वे अपने घोषणापत्र में कुछ भी वादा करें जनता उनका विश्वास नहीं करने वाली है... उन्होंने सिर्फ जनता… pic.twitter.com/lL9aC8eDas
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
#WATCH तमिलनाडु: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने विरुधुनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी हमेशा तमिल संस्कृति, भाषा, साहित्य का ध्यान रखते हैं... साथ ही संसद में जब नई इमारत का निर्माण किया गया तब प्रधानमंत्री मोदी ही थे जिन्होंने इस बात… pic.twitter.com/y3XTQ85IDv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "...हम यहां 3 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर रहे हैं, जम्मू और बाकी जगहों पर हम कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं। जिस तरह संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं उसमें हम INDIA गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं..."
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "...हम यहां 3 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर रहे हैं, जम्मू और बाकी जगहों पर हम कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं। जिस तरह संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं उसमें हम INDIA गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं..." pic.twitter.com/lPVyRTwmxA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए मेरा हर पल, हर क्षण देश के लिए है इसलिए 24/7 मैं 2047 के लिए कार्य कर रहा हूं।"
#WATCH पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए मेरा हर पल, हर क्षण देश के लिए है इसलिए 24/7 मैं 2047 के लिए कार्य कर रहा हूं।" pic.twitter.com/jDEf327Zsa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।
#WATCH पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। pic.twitter.com/hG0H9E6SvP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
पटना, बिहार: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "...यदि वे (राजद) सनातन धर्म के खिलाफ नहीं हैं तो जब उनके गठबंधन सहयोगी इसके बारे में बेतुकी बातें कहते हैं तो वे चुप क्यों रहते हैं, DMK ने सनातन धर्म को बीमारी से भी जोड़ा...आज वे उस कांग्रेस के साथ हैं जिसने इस देश पर दशकों तक शासन किया, उन्होंने क्या किया?... उन्होंने 'गरीबी हटाओ' का नारा दिया लेकिन कितने गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया? प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है तो इस पर काम भी किया जा रहा है। ना केवल देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है बल्कि सीमाओं को भी सुरक्षित किया जा रहा है और तकनीक को बढ़ावा मिल रहा है..."
#WATCH पटना, बिहार: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "...यदि वे (राजद) सनातन धर्म के खिलाफ नहीं हैं तो जब उनके गठबंधन सहयोगी इसके बारे में बेतुकी बातें कहते हैं तो वे चुप क्यों रहते हैं, DMK ने सनातन धर्म को बीमारी से भी जोड़ा...आज वे उस कांग्रेस के… pic.twitter.com/M7ME8iEvhl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
ग़ाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "मैं इस दुख की घड़ी में (मुख्तार अंसारी के) परिवार के सभी सदस्यों से मिला...जो घटना हुई वो सबके लिए चौंकाने वाली थी...हमें उम्मीद है कि सरकार सच्चाई सामने लाएगी और परिवार को न्याय मिलेगा। जब से भाजपा की सरकार आई है तब से संस्थाओं पर भरोसा कम हुआ है...लोग अपने न्याय के लिए आत्मदाह तक कर रहे हैं...आखिरकार सरकार क्या चाहती है?..."
#WATCH ग़ाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "मैं इस दुख की घड़ी में (मुख्तार अंसारी के) परिवार के सभी सदस्यों से मिला...जो घटना हुई वो सबके लिए चौंकाने वाली थी...हमें उम्मीद है कि सरकार सच्चाई सामने लाएगी और परिवार को न्याय मिलेगा। जब से भाजपा की… https://t.co/pAyE7VNqlQ pic.twitter.com/QKmNyNnqW0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
पुरुलिया: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, रैली कीजिए-बैठक कीजिए लेकिन दंगा नहीं करना, दंगा तो वे(BJP) करेंगे। 19 अप्रैल को मतदान हैं, 17 अप्रैल को वे दंगा करेंगे। राम तो आपकों नहीं कहते कि आप दंगा करें लेकिन ये लोग दंगा करेंगे और दंगा करके NIA को राज्य में दाखिल करवाएंगे।"
#WATCH पुरुलिया: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, रैली कीजिए-बैठक कीजिए लेकिन दंगा नहीं करना, दंगा तो वे(BJP) करेंगे। 19 अप्रैल को मतदान हैं, 17 अप्रैल को वे दंगा करेंगे। राम तो आपकों नहीं कहते कि आप दंगा करें लेकिन ये लोग दंगा करेंगे और दंगा करके NIA को राज्य में… pic.twitter.com/7eoQBqFhM0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
कोरबा- ट्रेलर की चपेट में आया बाइक सवार
हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, 1 घायल
घायल को अस्पताल में किया भर्ती, इलाज जारी
पाली थाने के मुनगाडीह के पास की घटना
नवांशहर: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "यह समय राजनीतिक ताकत दिखाने का नहीं बल्कि तानाशाही के खिलाफ संदेश देने का है। आज हम भगत सिंह के गांव में हैं, उन्होंने हमें आजादी दिलाई, वो आजादी खतरे में है और बीआर अंबेडकर ने हमें संविधान दिया और वह संविधान भी खतरे में है..."
पत्थलगांव- CM विष्णुदेव साय पहुंचे
CM ने IBC24 से चर्चा करते हुए कहा
लोस चुनाव के बाद गरीब महिलाओं को मिलेगा सिलेंडर
500 रूपए में मिलेगा सस्ता गैस सिलेंडर का लाभ
भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे है CM
कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय का अनोखा प्रचार
ग्रामीण क्षेत्रों में बैलगाड़ी में बैठ लोगों से मांगा वोट
बैलगाड़ी के आगे लोग ढोल- मंजीरा बजाते दिखे
रायपुर ब्रेकिंग ,
BJP के राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री शिव प्रकाश ,उपमुख्यमंत्री और कानून मंत्री अरुण साव की उपस्थिति में हुआ विधि प्रकोष्ठ का सम्मेलन ,
200 अधिवक्ताओं ने किया भाजपा प्रवेश ,
विधि प्रकोष्ठ के प्रत्येक सदस्य चुनाव के दौरान विपक्ष के हर बयान और हरकतों पर रखेंगे नजर ,
विधि अनुरूप लेंगे एक्शन और देंगे जवाब ,
भोपाल
एमपी की राजधानी में आम आदमी पार्टी का एक दिवसीय उपवास...
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन...
आप प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल पदाधिकारियों समेत बैठी धरने पर...
नीलम पार्क में सैंकड़ों कार्यकर्ता विरोध में दे रहे धरना...
केंद्र सरकार पर लगाया तानाशाही करने का आरोप...
रायपुर ब्रेकिंग ,
कवासी लखमा ने कांग्रेस में आपसी गुटबाजी को लेकर दिया बयान
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कसा तंज
विधानसभा चुनाव जनता ने कांग्रेस को हराया है ,आपसी गुटबाजी का मसला है ,
प्रदेश अध्यक्ष की टिकट काटकर उन्हें टिकट दी गई, कई जगहों पर यही हाल है ,ऐसी स्थिति लगभग जगहों पर है ,
PM नरेंद्र मोदी का कल बस्तर लोकसभा में दौरा
PCC चीफ दीपक बैज ने PM मोदी से पूछे 2 सवाल
छग में आदिवासियों को 32% आरक्षण कब मिलेगा?
32% ST आरक्षण को राजभवन में BJP सरकार ने क्यों रोका है
PM बताएं केंद्र की बेचने वाली सूची में नगरनार प्लांट क्यों है?
बस्तर में कल जुमलों की बारिश होने वाली है: बैज
इंदौर : भाजपा पार्षद के पति के साथ हुई बीजेपी कार्यालय के पास मारपीट
शराब दुकान के बाहर पान मसाले की दूकान लगाने को लेकर हुआ था विवाद
मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
आपसी विवाद में बीजेपी पार्षद पंखुड़ी तलरेजा के पति सुमित तलरेजा से हुई मारपीट
पार्षद पति की शिकायत पर सियोगितागंज थाना पुलिस ने किया केस दर्ज
निवाड़ी-
डंपर और पिकअप वाहन में टक्कर
हादसे की चपेट में आये सड़क किनारे खड़े युवक
एक की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल
निवाड़ी हाइवे के यातायात पुलिस चौकी के सामने की घटना
रायपुर ब्रेकिंग,
भाजपा विधि प्रकोष्ठ का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन शुरू ,
सम्मेलन में डिप्टी सीएम अरुण साव मौजूद ,
राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश , प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय मौजूद ,
सम्मेलन में एक हजार से अधिक अधिवक्ता शामिल ,
दो सौ अधिवक्ता भाजपा में करेंगे प्रवेश,
चुनाव के पहले हर वर्ग को साध रही BJP
इंदौर : थाना प्रभारी की वर्दी पहन के घूम रहा था ड्राइवर
ट्रैफिक पुलिस की गिरफ्त में आया फर्जी पुलिसकर्मी
पकड़ा गया आरोपी राहुल नामदेव को विजयनगर पुलिस के किया गया हवाले
गाड़ी में रखी वर्दी पहनकर शहर में दिख रहा था रोप
विजयनगर पुलिस मामले की जांच में जुटी
रायपुर- ACB, EOW की टीम सेंट्रल जेल पहुंची
आरोपी सौम्या चौरसिया और रानू साहू से पूछताछ करने पहुंची
1 ASP, 2 TI समेत कुल 3 सदस्यीय टीम पूछताछ करने पहुंची
ACB, EOW की विशेष कोर्ट ने 4, 5, 7 अप्रैल को पूछताछ की दी है अनुमति
बहुचर्चित कोयला घोटाले मामले में जेल में बंद है आरोपी
रायपुर ब्रेकिंग ,
छत्तीसगढ़ भाजपा ने सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस पर एक बार फिर साधा निशाना,
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत पर करारा हमला करते हुए सोशल मीडिया पर कार्टून पोस्ट किया ,
चरणदास जी, आज आपसे हर छत्तीसगढ़िया कह रहा है "मैं हूं मोदी का परिवार, पहली लाठी मुझे मार",
दिल्ली: AAP नेता संजय सिंह ने कहा, "साजिश के तहत AAP को खत्म करने के उद्देश्य से उन्हें फंसाया गया है... शराब घोटाला तो भाजपा ने किया है, शरद रेड्डी से 55 करोड़ की रिश्वत उनके गिरफ़्तार होने के बाद ली गई..." बिहार के CM नीतीश कुमार को लेकर उन्होंने कहा, "...नीतीश कुमार समाजवादी आंदोलन से आते हैं, वे लोकनाथ जयप्रकाश नारायण के साथ वे रहे हैं, वे ऐसे बार-बार पलटी मारेंगे तो यह सही नहीं है... INDIA गठबंधन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।"
#WATCH दिल्ली: AAP नेता संजय सिंह ने कहा, "साजिश के तहत AAP को खत्म करने के उद्देश्य से उन्हें फंसाया गया है... शराब घोटाला तो भाजपा ने किया है, शरद रेड्डी से 55 करोड़ की रिश्वत उनके गिरफ़्तार होने के बाद ली गई..."
बिहार के CM नीतीश कुमार को लेकर उन्होंने कहा, "...नीतीश कुमार… pic.twitter.com/zGVRuEG8uM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
अरियालूर, तमिलनाडु: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास में लंबी छलांग लगाई है...कोविड महामारी और यूक्रेन युद्ध के बावजूद भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है...मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा..."
#WATCH अरियालूर, तमिलनाडु: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास में लंबी छलांग लगाई है...कोविड महामारी और यूक्रेन युद्ध के बावजूद भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है...मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में भारत… pic.twitter.com/CfEbWPoiIe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
छतरपुर- अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
व्यापारियों के अवैध कब्जे को हटाया जा रहा
ट्रैफिक जाम की स्थिति के कारण हुई कार्रवाई
ट्रैफिक प्रभारी और नगर पालिका का अमला मौजूद
बाजार थाना क्षेत्र का मामला
बलरामपुर- मौसम ने बदला मिजाज
सुबह से रूक-रूककर हो रही बारिश
मौसम बदलने से तापमान में आई गिरावट
लोगों को गर्मी से मिला राहत
देवास
तीर्थ यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग
खिड़की-दरवाजे तोड़कर कूदे 100 यात्री
लाखों के सामान जलकर खाक
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
महाराष्ट्र के पुणे से नेपाल की ओर जा रहे थे यात्री
देवास के मक्सी रोड पर देर रात की घटना
बड़वानी, मध्य प्रदेश: SP पुनीत गहलोत ने कहा, "...कल स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी कि पंजाब से 2 व्यक्ति हथियारों की एक डील करने के लिए बड़वानी आने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और 3 लोग वहां डील करते हुए पाए गए। 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों के पास से 6 पिस्टल जब्त की गई हैं...इन में 2 व्यक्ति पंजाब के रहने वाले हैं...इनसे पूछताछ की जा रही है..."
#WATCH बड़वानी, मध्य प्रदेश: SP पुनीत गहलोत ने कहा, "...कल स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी कि पंजाब से 2 व्यक्ति हथियारों की एक डील करने के लिए बड़वानी आने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और 3 लोग वहां डील करते हुए पाए गए। 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।… pic.twitter.com/VnfNw6bubq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
अरियालुर, तमिलनाडु: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चिदंबरम से लोकसभा उम्मीदवार पी. कार्थियायिनी के समर्थन में सार्वजनिक बैठक में शामिल होने पहुंचे। पार्टी नेता-कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
#WATCH अरियालुर, तमिलनाडु: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चिदंबरम से लोकसभा उम्मीदवार पी. कार्थियायिनी के समर्थन में सार्वजनिक बैठक में शामिल होने पहुंचे। पार्टी नेता-कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। pic.twitter.com/Zt2c7iE1V0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
कांग्रेस में ना कोई दूल्हा है न बाराती है: अरुण साव
मामले पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा
कांग्रेस में दूल्हा और बाराती दोनों है: दीपक बैज
कवासी लखमा से अच्छा दूल्हा कोई हो सकता है क्या
BJP मुद्दों से बचने दूल्हा-बाराती की बात कह रही है
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा
बस्तर दौरे से पहले PM मोदी का स्क्रिप्ट लीक हुआ
राजनांदगांव की लाठी वाली स्क्रिप्ट लीक हो गई है
बीजेपी परेशान है आखिर स्क्रिप्ट कैसे लीक हो गई
अब PM के घड़ियाली आंसू बहाने से फर्क नहीं पड़ेगा
भाटापारा
प्रेमी जोड़े ने एक ही चुनरी में पेड़ में लगाई फांसी
मृतक दीपक यादव पहले से है शादीशुदा
मृतक की पत्नी ने युवती को दी थी समझाइस
पति से दूर रहने की युवती को दी थी समझाइस
अर्जुनी रावन भाटा मैदान में लगाई फांसी
भाटापारा ग्रामीण पुलिस जांच में जुटी
खटीमा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "...कांग्रेस ने देश में लगातार तुष्टीकरण किया है...कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की विचारधारा की छाप दिख रही है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज देश सबके सशक्तिकरण की, महिलाओं की सुरक्षा की बात कर रहा है...जनता ऐतिहासिक मतों से मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाने जा रही है..."
#WATCH खटीमा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "...कांग्रेस ने देश में लगातार तुष्टीकरण किया है...कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की विचारधारा की छाप दिख रही है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज देश सबके सशक्तिकरण की, महिलाओं की सुरक्षा की बात कर रहा… pic.twitter.com/xmso3mFGiw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और भाजपा ने 'शराब से शीश महल' अभियान के तहत AAP के खिलाफ प्रदर्शन किया।
#WATCH दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और भाजपा ने 'शराब से शीश महल' अभियान के तहत AAP के खिलाफ प्रदर्शन किया। https://t.co/JiAm8V6qzZ pic.twitter.com/8EueFrLc4j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
#WATCH दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "आज हम अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार का मॉडल दिखा रहे हैं। वह राजमहल जिसमें अरविंद केजरीवाल रहते हैं... अरविंद केजरीवाल बताएं कि उन्होंने दिल्ली की जनता को लूटकर कितना बड़ा राजमहल बनाया है..." pic.twitter.com/zWt6VnZkmg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "अखिलेश यादव की राजनीति वोट बैंक की राजनीति है और वोट बैंक की राजनीति को जनता ने नकार दिया है। जब देश राष्ट्रवाद और विकासवाद के रास्ते पर चल पड़ा है तो तुष्टीकरण नहीं चलेगा। कमल खिलेगा और फिर एक बार प्रचंड बहुमत की मोदी सरकार बनेगी..."
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "अखिलेश यादव की राजनीति वोट बैंक की राजनीति है और वोट बैंक की राजनीति को जनता ने नकार दिया है। जब देश राष्ट्रवाद और विकासवाद के रास्ते पर चल पड़ा है तो तुष्टीकरण नहीं चलेगा। कमल खिलेगा और फिर एक बार प्रचंड बहुमत… pic.twitter.com/gap7Ts1YD9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
भिलाई- युवाओं ने थामा बीजेपी का दामन
युवाओं ने कहा PM मोदी का विजन भाया
सर्जिकल स्ट्राइक, राममंदिर जैसे काम से हुए प्रभावित
सांसद विजय बघेल को दिलाएंगे बड़ी लीड:युवा
कोरबा- जिले में बदला मौसम का मिजाज
काले बादलों के साथ तेज आंधी शुरू
तेज आंधी से नवरात्र के लिए लगाए पंडाल उड़े
मौसम विभाग ने 3 दिनों तक मौसम में बदलाव की दी चेतावनी
मनेंद्रगढ़- सियार ने ग्रामीण पर किया हमला
खेत मे सो रहे ग्रामीण पर सियार ने किया हमला
ग्रामीण का अस्पताल मे इलाज जारी
कोथारी गांव के छपराटोला की घटना
खरगपुर, पश्चिम बंगाल: भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "ममता बनर्जी क्या सोच रही हैं कि हमारे नेताओं के गाड़ी पर हमला करके, जनता को डरा कर, हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला करके वे चुनाव जीत जाएंगी?... जब वामफ्रंट की सरकार थी तब उन्होंने भी सोचा था कि 34 वर्ष नहीं 340 वर्ष तक उन्हें कोई हटा नहीं सकता लेकिन बंगाल के लोगों ने मक्खी की तरह उन्हें हटा दिया। आपको(TMC) हटाने में भी ज़्यादा समय नहीं लगेगा।"
#WATCH खरगपुर, पश्चिम बंगाल: भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "ममता बनर्जी क्या सोच रही हैं कि हमारे नेताओं के गाड़ी पर हमला करके, जनता को डरा कर, हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला करके वे चुनाव जीत जाएंगी?... जब वामफ्रंट की सरकार थी तब उन्होंने भी सोचा था कि 34 वर्ष नहीं 340 वर्ष तक… pic.twitter.com/GVjf5Z0y66
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
उत्तराखंड: गर्मियां शुरू होने के साथ ही नैनीताल में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है।
#WATCH उत्तराखंड: गर्मियां शुरू होने के साथ ही नैनीताल में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। pic.twitter.com/FuNx5r8I52
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
भिलाई
भिलाई में बदला मौसम का मिजाज
सुबह से छाए हल्के बादल, बूंदाबांदी शुरू
गर्मी से लोगों को मिली राहत
40 डिग्री सेल्सियस के बना हुआ था तापमान
पटना: राजद नेता रोहिणी आचार्य ने कहा, "वे(PM) जनता के बीच जाकर देखें कि कोई टक्कर में है या नहीं... उनकी(बिहार में प्रधानमंत्री की जनसभा पर) में परिवार वाले जाएंगे..."
#WATCH पटना: राजद नेता रोहिणी आचार्य ने कहा, "वे(PM) जनता के बीच जाकर देखें कि कोई टक्कर में है या नहीं... उनकी(बिहार में प्रधानमंत्री की जनसभा पर) में परिवार वाले जाएंगे..." pic.twitter.com/Kh38nBgdAr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
LJP प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "मोदी की गारंटी पर न सिर्फ बिहार को बल्कि पूरे देश को विश्वास होने लगा है... हमारे गठबंधन की मज़बूती इस बात का विश्वास दिलाती है कि आने वाले दिनों में बिहार की 40 की 40 सीटें हम जीतेंगे... ग्वालियर MP-MLA कोर्ट द्वारा राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की गिरफ्तारी का वारंट जारी होने पर चिराग पासवान ने कहा, "यह एक सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है... अगर कोई निर्दोष है तो डरने की ज़रूरत नहीं है लेकिन ऐसी कार्रवाई तभी होती है जहां कुछ ग़लत पाया जाता है...
#WATCH LJP प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "मोदी की गारंटी पर न सिर्फ बिहार को बल्कि पूरे देश को विश्वास होने लगा है... हमारे गठबंधन की मज़बूती इस बात का विश्वास दिलाती है कि आने वाले दिनों में बिहार की 40 की 40 सीटें हम जीतेंगे...
ग्वालियर MP-MLA कोर्ट द्वारा राजद प्रमुख लालू… pic.twitter.com/s5wodwWPjy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
मनेंद्रगढ़- कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत का बयान
पति चरणदास महंत पर FIR दर्ज करने पर बोली
छत्तीसगढ़ी भाषा ही कुछ ऐसी होती है
हम लोग कई चीज को कहावत में कह देते हैं
उनके कहने का मतलब ऐसा आदमी जो हक के लिए लड़ सके था
145 सांसदों को निकाल देते है मनमाना विधेयक पास करते हैं
लाठी लेकर कोई पार्लियामेंट में नहीं घुस सकता
बीजेपी को जो करना हो स्वतंत्र है हम उससे नहीं डरते
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "उनको(तेजस्वी यादव) बताना चाहिए कि जब उनके पिता जी मुख्यमंत्री थे तो तत्कालीन प्रधानमंत्री ने कैसे उनपर कार्रवाई की थी...मानवाधिकार आयोग ने उन पर कार्रवाई की। लालू यादव के परिवार को कोई नैतिक अधिकार नहीं है..."
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "उनको(तेजस्वी यादव) बताना चाहिए कि जब उनके पिता जी मुख्यमंत्री थे तो तत्कालीन प्रधानमंत्री ने कैसे उनपर कार्रवाई की थी...मानवाधिकार आयोग ने उन पर कार्रवाई की। लालू यादव के परिवार को कोई नैतिक अधिकार नहीं है..." pic.twitter.com/VCeey8ybVT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
इंदौर : देर रात इंदौर पुलिस उतरी सड़को पर
देर रात की गई कांबिंग गश्त में 866 बदमाशो को किया गया चेक
506 बदमाशो पर की गई वैधानिक कारवाई
513 से अधिक वार्ंटो को कराया गया तामिल
शराब पीकर वाहन चलाने वाले 53 लोगो पर को गई कारवाई
पटना: बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा, "बहुत अच्छी मीटिंग होगी और (चुनाव में)बहुत अच्छे अंतर से जीतेंगे..."
#WATCH पटना: बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा, "बहुत अच्छी मीटिंग होगी और (चुनाव में)बहुत अच्छे अंतर से जीतेंगे..." pic.twitter.com/oB5LIPsTK0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
लोगों की जागरूकता से पकड़ा गया आभूषण चोर
मंदिर में भगवान की प्रतिमाओं के आभूषण करता था चोरी
CCTV में आभूषण चोरी करते कैमरे में कैद हुआ आरोपी
स्थानीय लोगों ने आरोपी चेतन शाह को घर जाकर पकड़ा
जोरापारा स्थित बरमदेव मंदिर का मामला
आरोपी पर बरमदेव समेत 3 मंदिरों में 5 बार चोरी करने का आरोप
मनेंद्रगढ़- कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत का बयान
पति चरणदास महंत पर FIR दर्ज करने पर बोली
छत्तीसगढ़ी भाषा ही कुछ ऐसी होती है
हम लोग कई चीज को कहावत में कह देते हैं
उनके कहने का मतलब ऐसा आदमी जो हक के लिए लड़ सके था
145 सांसदों को निकाल देते है मनमाना विधेयक पास करते हैं
लाठी लेकर कोई पार्लियामेंट में नहीं घुस सकता
बीजेपी को जो करना हो स्वतंत्र है हम उससे नहीं डरते
लोगों की जागरूकता से पकड़ा गया आभूषण चोर
मंदिर में भगवान की प्रतिमाओं के आभूषण करता था चोरी
CCTV में आभूषण चोरी करते कैमरे में कैद हुआ आरोपी
स्थानीय लोगों ने आरोपी चेतन शाह को घर जाकर पकड़ा
जोरापारा स्थित बरमदेव मंदिर का मामला
आरोपी पर बरमदेव समेत 3 मंदिरों में 5 बार चोरी करने का आरोप
कल PM मोदी का बस्तर लोस में होगी सभा
PM के दौरे पर डिप्टी CM अरुण साव ने कहा
मोदी के दौरे से कांग्रेसी फड़फड़ाने और डरने लगते हैं
इस बार छत्तीसगढ़ में स्कोर 11/0 का रहेगा
BJP 11 और कांग्रेस का स्कोर शून्य रहेगी
कांग्रेस के बड़े नेताओं का अब तक नहीं हुआ दौरा
मामले पर डिप्टी CM अरुण साव ने कहा
कांग्रेस में ना दूल्हा है और न बाराती है
कांग्रेस में चारों तरफ केवल सन्नाटा पसरा है
कांग्रेस पार्टी शोक में डूबी हुई है: डिप्टी CM
जबलपुर:
हाईकोर्ट में हुई सुरक्षा मॉक ड्रिल
मॉकड्रिल में हाईकोर्ट में हुआ आतंकी हमला
वकील और पुलिस की वेशभूषा में 6 आतंकियों ने किया हमला
जज और उनके पीएस पर किया हमला
हमले के बाद पीएस को आतंकियों ने बनाया बंधक
आतंकियों के हमले में सुरक्षा बल का एक जवान हुआ घायल
मौके पर पहुंची टीमों ने बंधक को आतंकियों से कराया मुक्त
मुख्य सुरक्षा अधिकारी अरूण कश्यप के नेतृत्व में हुई मॉकड्रिल
रायपुर-
अवैध काम करने वाले कबाड़ियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
चोरी का सामान खरीदने और बेचते पाए जाने पर कार्रवाई
44 कबाड़ियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
25 टन से अधिक लोहे का कबाड़ समेत 17 वाहन जब्त
करीब 1 करोड़ रुपए का कबाड़ जब्त
कबाड़ में गाड़ियों के पार्ट्स समेत सरकारी लोहे की पटरियां शामिल
सूरजपुर
IBC24 की खबर का असर
बिहारपुर वन परिक्षेत्र में वन विभाग की टीम हुई अलर्ट
आग बुझाने में जुटी वन विभाग की टीम
जंगल में आग लगने के बाद कर्मचारी थे नदारत
आग से हरे पेड़ और जानवर प्रभावित होने की दिखाई थी खबर
बिहारपुर वन परिक्षेत्र के मोहरसोप जंगल की घटना
सूरजपुर -
पांच लाख रुपए की ठगी का आरोपी गिरफ्तार,
MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर की थी ठगी
आरोपी को उत्तरप्रदेश के मथुरा से पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 आरोपी अभी भी फरार, तलाश में जुटी पुलिस
जयनगर थाना पुलिस की कार्रवाई
कवर्धा
गौवंश तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई
ट्रक से 44 गौवंश बरामद, 4 मृत मिले
1 अन्तर्राज्यीय तस्कर समेत 2 आरोपी गिरफ्तार
मामले में आरोपियों से पूछताछ जारी
दशरंगपुर पुलिस चौंकी की कार्रवाई
बिलासपुर- रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी
फांसी लगाकर रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर ने किया सुसाइड
NI कॉलोनी में रहती थी कमर्शियल इंस्पेक्टर विनीता साहनी
खुदकुशी के कारणों का नहीं हुआ है खुलासा
तोरवा थाना पुलिस मामला की जांच में जुटी
इंदौर : भाजपा विधायक रमेश मेंदोला का भांगड़ा करते वीडियो वायरल
एक संस्था के कार्यक्रम में ढोल पर नाचते दिखे भाजपा विधायक
सिक्ख समाज के कार्यक्रम में पहुंचे थे रमेश मेंदोला
इंदौर के विधानसभा 2 से है भाजपा विधायक
कवर्धा- दो ट्रक आपस में भिड़े
टक्कर के बाद दोनों ट्रक में लगी आग
आग लगने से ट्रक में रखा सामान जलकर खाक
फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू
अगरी पुलिस चेक पोस्ट के पास की घटना
इंदौर : इंदौर में नाबालिग के साथ पिटाई
एक युवक नाबालिक की बेरहमी से कर रहा है पिटाई
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
इंदौर के शंकर बाग का बताया जा रहा है वीडियो
आईबीसी24 इंदौर के वीडियो की नहीं करता पुष्टि
पुलिस वायरल वीडियो की जांच पड़ताल में जुटी
आज और कल लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत
तापमान में 5 डिग्री तक की आएगी गिरावट
रायपुर,दुर्ग,बिलासपुर संभाग में बारिश की संभावना
कई जगहों पर ओलावृष्टि की भी संभावना
पूर्व CM भूपेश बघेल ने गुरुद्वारे पर टोपी लगाकर मत्था टेका
मामले पर छग सिक्ख काउंसिल का विरोध सामने आया
गुरुघर की मर्यादाओं की अवमानना है: छग सिक्ख काउंसिल
BJP ने X में वीडियो पोस्ट कर लिखा
घोटालेबाज भूपेश बघेल अब तो किसी धर्म का सम्मान भी नहीं कर रहे है
इंदौर : राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने किया चोरी की दो वारदातो का खुलासा
चोरी करने वाली गैंग की दो महिलाओं और एक पुरुष को किया गया गिरफ़्तार
आरोपीयो से 2 लाख 20 हज़ार का माल हुआ बरामद
मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर पुलिस ने की कारवाई
भोपाल
कोकता में किराए से रहने वाले बदमाशो का आतंक...
बदमाशो ने संतोष चौधरी नाम के व्यक्ति को जमकर पीटा...
गाड़ी पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद...
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विवाद का वीडियो...
बिलखिरिया थाना इलाके का मामला..