ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में वर्चुअली शामिल हुए PM मोदी, बोले- भारत ने FDI का रिकॉर्ड बनाया

बता दें कि समिट में करीब 70 बड़े उद्योगपति शामिल हैं, समिट में करीब 3000 डेलीगेट्स शामिल होंगे। समिट में गुयाना और सूरीनाम के राष्ट्रपति का उद्बोधन होगा, साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर का उद्बोधन और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल का भी वर्चुअल उद्बोधन होगा।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में वर्चुअली शामिल हुए PM मोदी, बोले- भारत ने FDI का रिकॉर्ड बनाया
Modified Date: January 11, 2023 / 11:49 am IST
Published Date: January 11, 2023 11:48 am IST

PM Modi joined the Global Investors Summit

इंदौर। आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ हो गया है, ‘मध्यप्रदेश- भविष्य के लिए तैयार राज्य’ थीम पर समिट का आयोजन किया गया है। समिट में पीएम मोदी ने वर्चुअली रूप से इन्वेस्टर्स को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत ने एफडीआई का रिकॉर्ड बनाया है। हमने कई सेक्टर में निवेश से कई रोड़े हटाए, डबल स्पीड से नेशनल हाईवे का निर्माण किया, भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा आटो मार्केट बना, भारत का इंफ्रास्ट्रक्टर मजबूत हो रहा है, हमने रिफार्म, स्पीड और स्केल को बढ़ाया, जिसके कारण आज भारत कई सेक्टर में नंबर वन है। पीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह की नीतियों को कारण MP आगे बढ़ा है। पीएम ने कहा कि भारत में नई संभावनाएं इंतजार कर रही हैं, विकसित भारत में एमपी का अहम योगदान है।

read more:  नाम जलेबी बाबा, करतूत दादा रे दादा! सैकड़ों महिलाओं का किया रेप, मोबाइल में मिले गंदे वीडियो

बता दें कि समिट में करीब 70 बड़े उद्योगपति शामिल हैं, समिट में करीब 3000 डेलीगेट्स शामिल होंगे। समिट में गुयाना और सूरीनाम के राष्ट्रपति का उद्बोधन होगा, साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर का उद्बोधन और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल का भी वर्चुअल उद्बोधन होगा।

 ⁠

global investors summit:

उद्घाटन सत्र में सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी शामिल होंगी। गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली भी शामिल होंगे। मध्यप्रदेश की क्षमताओं से निवेशक रू-ब-रू होंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान 310 उद्योगपतियों से 121 चर्चा करेंगे। बता दें कि समिट में 65 से अधिक देशों के प्रतिनिधि-मंडल भाग लेंगे। 20 से अधिक देशों के राजदूत, उच्चायुक्त, वाणिज्य दूतावास, राजनयिक भाग ले रहे हैं

read more: पालघर में रंजिश के कारण व्यक्ति पर हमला, हत्या के प्रयास के आरोप में तीन गिरफ्तार

इंदौर में होने वाले इस निवेशकों के 2 दिन का महाकुंभ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के कारण आईटी-ईएसजीएम पार्क और इकोनामिक कॉरिडोर की तस्वीर बदलेगी।

शहर में आज 11 एवं कल 12 जनवरी को होने वाले ग्लोबल इनवेस्टर समिट में विभिन्न विषय पर 19 समानांतर सत्र होंगे। इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में इन सत्रों में देश-विदेश के निवेशक शामिल होंगे। दो दिवसीय ग्लोबल इनवेस्टर समिट का शुभारंभ 11 जनवरी को सुबह 10:30 बजे होगा। इसके बाद समानांतर सत्र होंगे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com