PM Modi Visit Khargone : खरगोन। खरगोन में लोकसभा चुनाव को लेकर आगामी 6 मई को देश के प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी दौरे पर खरगोन पहुंचेंगे। जहां पीएम नरेन्द्र मोदी खरगोन के बीजेपी उम्मीदवार और वर्तमान बीजेपी सांसद गजेंद्र सिंह पटेल के समर्थन में नवग्रह मेला मैदान में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। केवल IBC 24 द्वारा दो दिन पूर्व ही पीएम की सभा को लेकर खबर ब्रेक की गई थी।
PM Modi Visit Khargone : मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओ में जमकर उत्साह है। आज देर शाम पीएम मोदी के 6 मई के आगमन को लेकर बीजेपी विधायक और खरगोन लोकसभा चुनाव के संयोजक बालकृष्ण पाटीदार और बीजेपी पदाधिकारियों ने नवग्रह मेला ग्राउंड पर स्थित सभा स्थल का विधिवत भूमिपूजन और पूजन अर्चन कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान सभी बीजेपी के कार्यकर्ताओ और नेताओ ने 400 पार और मोदी मोदी के नारे लगाए।
गौरतलब है की 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पीएम नरेन्द्र मोदी ने अंतिम चुनावी सभा नवग्रह मेला मैदान में ही की थी। हालांकि इस बार मोदी 13 मई को चौथे चरण में खरगोन में होने वाले चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोकेंगे। मोदी की चुनावी सभा का भूमिपूजन को लेकर लोकसभा चुनाव संयोजक बालकृष्ण पाटीदार का कहना है की सौभाग्य है की मोदी जी चुनाव सभा करने खरगोन नवग्रह मेला मैदान पर 6 मई को आ रहे है। कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह है।
पूरा देश मोदी मय है। ऐसे समय में मोदी जी का दौरा बीजेपी के 400 पार नारे को मजबूत करेगा। एक बार फिर नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनने जा रहे है। 2019 मे भी नवग्रह मेला मैदान में चुनावी सभा हुई थी। इस बार भी सभा होने जा रही है। करीब दो लाख से अधिक लोग चुनावी सभा में मौजूद रहेगे।
Illegal Gas Refilling : घर में हो रहा था अवैध…
4 hours ago