PM Modi coming to MP again on 5th October

PM Modi Visit Jabalpur : 5 अक्टूबर को फिर MP आ रहे PM मोदी, आदिवासी वोटर्स पर रहेगा पूरा फोकस, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

PM Modi coming to MP again on 5th October: भारत के प्रधानमंत्री और बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे नरेन्द्र मोदी 5 अक्टूबर को जबलपुर आ रहे हैं।

Edited By :  
Modified Date: October 4, 2023 / 10:41 PM IST
,
Published Date: October 4, 2023 10:41 pm IST

PM Modi Visit Jabalpur Update : जबलपुर। भारत के प्रधानमंत्री और बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे नरेन्द्र मोदी 5 अक्टूबर को जबलपुर आ रहे हैं। पीएम मोदी पहले ऐसे पीएम हैं जिन्होने मध्यप्रदेश के सबसे ज्यादा दौरे किए हैं। अपने 10 साल के कार्यकाल में पीएम मोदी 34 बार एमपी आ चुके हैं और 5 अक्टूबर को 35वीं बार एमपी आ रहे हैं। पीएम मोदी जबलपुर की कैंट विधानसभा में स्थित सेना के गैरिसन ग्राउंड में एक विशाल आमसभा करेंगे। 5 अक्टूबर को ही गोंडवाना की महान शासिका वीरांगना दुर्गावती का 500वां जन्मदिवस भी है। ऐसे में पीएम मोदी जबलपुर की पश्चिम विधानसभा में स्थित मदन महल की पहाड़ियों पर 100 करोड़ रुपयों की लागत से बनने वाले रानी दुर्गावती स्मारक निर्माण का शिलान्यास करेंगे।

read more : Sex Racket : होटल में चल रहा था देह का व्यापार..! आपत्तिजनक अवस्था में मिले कई कपल, पुलिस ने मारा छापा

PM Modi Visit Jabalpur Update :अधिकारियों की मानें तो पीएम मोदी जबलपुर की इस सभा मे महाकोशल को 12 हजार करोड़ रुपयों के विकासकार्यों की सौगात करने जा रहे हैं जिनका भूमिपूजन भी प्रधानमंत्री जबलपुर की इस सभा से वर्चुअली करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर एसपीजी टीम शहर में आ गई है। एसपीजी के अधिकारियों ने शहर में एयरपोर्ट सहित कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। पीएम के दौरे के मद्देनज़र जबलपुर के एसपी तुषारकांत विद्यार्थी ने शहर को नो फ्लाई जोन घोषित करने का आदेश जारी किया है। चार अक्टूबर बुधवार सुबह 10 बजे से 5 अक्टूबर गुरुवार रात 11 बजे तक ड्रोन, पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलून सहित अन्य उड़ने वाले उपकरणों का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।

 

प्रधानमंत्री मोदी इन परियोजनाओं की देंगे सौगात-

– वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक का भूमिपूजन।
-बालाघाट-गोंदिया खंड को चार लेन की आधारशिला।
– झरखेड़ा-बैरसिया-ढोलखेड़ी को जोड़ने वाली सड़क आधारशिला।
– देशगांव से रूढ़ी चार लेन सड़क की आधारशिला।
– टेमागांव से चिचोली खंड को चार लेन की आधारशिला।
-बोरेगांव को शाहपुर से जोड़ने वाली सड़क को चार लेन की आधारशिला।
– शाहपुर को मुक्ताईनगर से जोड़ने वाली सड़क को चार लेन की आधारशिला।
– नागपुर-जबलपुर खंड (317 किमी) की मुंबई नागपुर झारसुगुड़ा पाइपलाइन परियोजना की आधारशिला।
– मंडला, जबलपुर और डिंडोरी जिलों में 2350 करोड़ रुपये से अधिक की कई जल जीवन मिशन परियोजनाओं की आधारशिला।
– जबलपुर में करीब 147 करोड़ रुपये की लागत से बने नये बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ।
– विजयपुर-औरैया-फूलपुर पाइपलाइन परियोजना का शुभारंभ।
-एनएच 347सी के खलघाट से सरवरदेवला को जोड़ने वाली सड़क के उन्नयन कार्य का शुभारंभ।
-इंदौर में लाइट हाउस प्रोजेक्ट का उद्घाटन।
-जल जीवन मिशन के तहत सिवनी में परियोजनों की सौगात देंगे।
– कटनी-विजयसोटा (102 किलोमीटर) और मारवासग्राम-सिंगरौली (78.50 किलोमीटर) को जोड़ने वाली रेल लाइन का दोहरीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
-वीरांगना रानी दुर्गावती पर स्मारक सिक्के और डाक टिकट जारी करेंगे।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers