भोपाल : PESA law will be implemented in Madhya Pradesh : बिरसा मुंडा की जयंती को प्रदेश में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार प्रदेश की सरकार ने जनजातीय गौरव दिवस के लिए एक बड़ी प्लानिंग की है। सीएम शिवराज सिंह ने इस कार्यक्रम के लिए भव्य तैयारी के निर्देश अधिकारियों को दिए है। जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 89 जनजातीय बाहुल्य विकासखंडों में कई बड़े कार्यक्रम होंगे।
PESA law will be implemented in Madhya Pradesh : कार्य्रकम में सरकार एक बड़ा ऐलान करने वाली है। जनजातीय दिवस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की शिवराज सरकार पेसा कानून लॉन्च करेगी। साथ ही सरकार आदिवासियों को पैसा कानून के फायदें के बारे में समझाएगी। बता दें कि,जनजातीय दिवस के अवसर पर शहडोल में भव्य कार्यक्रम होने वाला है। सीएम शिवराज सिंह भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के 68 विधानसभा सीटो के लिए मतदान शुरु, देखे तस्वीरें…
PESA law will be implemented in Madhya Pradesh : सीएम ने इस कार्यक्रम के लिए भव्य तैयारियां करने के निर्देश दिए है। इस कार्यक्रम में जनजातीय विकास की गाथा बताने वाली प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कार्यक्रम के शुभारंभ में जेईई, नीट और क्लेट के सफल विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। वहीं भगवान बिरसा मुंडा स्व-रोजगार योजना के साथ टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र दिए जाएंगे।