Betul News : सांसद के क्षेत्र में लोगों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान, रोड नहीं तो वोट नहीं का दिया नारा

Election Boycott in Betul : लोकसभा चुनाव आते ही आम जनता की दुख तकलीफें अब सार्वजनिक होनी शुरू हो गयी हैं। वो इसलिए कि ये ऐसा मौका होता है

बैतूल : Election Boycott in Betul : लोकसभा चुनाव आते ही आम जनता की दुख तकलीफें अब सार्वजनिक होनी शुरू हो गयी हैं। वो इसलिए कि ये ऐसा मौका होता है जिसमे जनता सर्वोपरि होती है। मामला है बैतूल के ख़ंजनपुर इलाके का इस इलाके में वर्तमान सांसद भी निवास करते और वहीं के रहने वाले लोग पिछले लंबे समय से सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सड़क की मांग जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार अनसुनी की गई तो अब इस इलाके में रहने वाले सैकड़ो लोगों ने चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें : Lifetime Achievement Award 2024: मुकेश अंबानी को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’, रिलायंस जियो को मिले कुल 6 सम्मान

मतदाताओं की मांग को किया गया अनसुना

Election Boycott in Betul :  लोगों का कहना है कि सड़क बनाने के लिए नगर पालिका, जिला प्रशासन सहित सांसद, विधायक तक की मिन्नतें की गई, लेकिन हम मतदाताओं की मांगों को अनसुना कर दिया गया। सड़क नहीं होने से आए दिन लोगों को गंदगी का सामना करना पड़ता है। अब समय आ गया है अपने अधिकारों का उपयोग करने का रोड नहीं तो वोट नहीं, पहले रोड़ बाद में वोट, जो भी है लेकिन ये सच है कि जनप्रतिनिधियों को आम जनता की परेशानियों को ध्यान में रखने की जरूरत है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp