भोपाल: मध्य प्रदेश में 3 साल बाद मेडिकल टीचर्स के पेंशन खाते नहीं खोले गए हैं। इससे मेडिकल टीचर्स समेत उनके परिजन डरे हुए हैं।
दरअसल, नेशनल पेंशन स्कीम के तहत मेडिकल टीचर्स का पैसा पेंशन अकाउंट में जमा होना था, लेकिन 2018 से नियम लागू होने के बाद भी अब तक मेडिकल टीचर्स का पेंशन अकाउंट नहीं खोला गया। जबकि प्रदेश के 23 सौ मेडिकल टीचर्स की बेसिक सैलरी से हर महीने 10 फीसदी राशि काटी जाती है और इतनी ही राशि सरकार जमा करवाती है।
नियम के मुताबिक, ये राशि पेंशन खाते में जमा होनी चाहिए लेकिन मेडिकल टीचर्स का अब तक पेंशन खाता ही नहीं खुल सका है। कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा इसे 200 करोड़ का घपला बता रहे हैं। वहीं, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि मामले की जांच के लिए समिति बना दी गई है। किसी भी डॉक्टर को अपनी राशि की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
Read More: सच छिपाती है ब्यूरोक्रेसी.. क्या है सीएम के इस बयान के सियासी मायने?