PCC चीफ कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना, कहा – आपकी बातें सुनकर मुझे ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ वाली कहावत याद आती है

PCC Chief Kamal Nath : प्रदेश के पूर्व CM कमल नाथ ने ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज जी

  •  
  • Publish Date - February 28, 2023 / 01:24 PM IST,
    Updated On - February 28, 2023 / 01:24 PM IST

भोपाल : PCC Chief Kamal Nath  : मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू हो चुका है। सत्र का आज दूसरा दिन है। पहले दिन राज्यपाल मंगु भाई पटेल के अभिभाषण के साथ सदन शुरू होने के बाद स्थगित कर दी गई थी। आज सत्र की शुरूआत काफी हंगामे के साथ हुई। राज्यपाल पर कांग्रेस की टिप्पणी पर सीएम शिवराज ने लोकतंत्र की गरिमा गिराने वाली बात बताया।

यह भी पढ़ें : पोस्ट ऑफिस के इस दमदार स्कीम में तेजी से बढ़ेगा पैसा, गारंटी के साथ मिलेगा तगड़ा रिटर्न, जानें डिटेल्स 

इस दौरान सीएम शिवराज ने पीसीसी चीफ कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ झूठ बोलने की दुकान है। वह मेरे बारे में कुछ भी कहते रहते है मैं आपत्ति नहीं करता। कमलनाथ ने राज्यपाल के अभिभाषण पर अशोभनीय टिप्पणी की, राज्यपाल पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है।

पीसीसी चीफ कमलानथ ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना

PCC Chief Kamal Nath  : इसके बाद प्रदेश के पूर्व CM कमल नाथ ने ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज जी आप के मुख से लोकतंत्र और संविधान की बातें अच्छी नहीं लगती। सत्ता के लालच में लोकतंत्र का गला घोटने के आप अनुपम उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि आपकी बातें सुनकर मुझे ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ वाली कहावत याद आ जाती हैं। आप अपने अंतर्मन में झांकने के बजाय दूसरों से सवाल करते हैं।

यह भी पढ़ें : पति के पेनड्राइव में पत्नी को मिला कुछ ऐसा कि मच गया बवाल, महिला ने उठाया खौफनाक कदम, वीडियो भी किया रिकॉर्ड 

पूर्व सीएम कमलनाथ ने आगे कहा कि प्रदेश की जनता आपसे पूछ रही है कि CM कन्या विवाह और निकाह योजना, नवविवाहित दंपतियों रियायती दरों पर पक्का मकान देने की घोषणा भी आपकी झूठ मशीन की भेंट चढ़ गई है क्या?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें