Jitu Patwai on BJP : PCC चीफ जीतू पटवारी ने BJP पर साधा निशाना, कैलाश विजयवर्गीय का किया धन्यवाद, जानें पूरा मामला

Jitu Patwai on BJP : PCC चीफ जीतू पटवारी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कैलाश विजयवर्गीय का किया धन्यवाद, जानें पूरा मामला |

बड़वानी। Jitu Patwai on BJP : एमपी के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी जय बापू जय भीम, जय संविधान यात्रा के संबंध में बड़वानी पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कैलाश विजयवर्गीय को धन्यवाद कहा। जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बीजेपी गुटबाजी में फंसी हुई पार्टी है। पीसीसी चीफ ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय ने खुद कहा कि गोविंद राजपूत, भूपेंद्र सिंह को गाली देता हैं भूपेंद्र सिंह, गोविंद राजपूत को गाली देता हैं। इंदौर में उनके पार्षद सुमित्रा महाजन के पोते के घर फोड़ते हैं, उनके पार्षद ने दूसरे पार्षद को मारा। उन्होने कहा कि लगातार भाजपा जो गुटबाजी कर रही हैं वह देश मे राजनीतिक चरित्र खराब कर रही है। तो मैं कैलाश विजयवर्गीय ने सच स्वीकार किया इसके लिए धन्यवाद।

read more : Mahakumbh 2025 Kalpavas : क्या होता है कल्पवास? आसान नहीं ये प्र​क्रिया, कठोर नियमों का करना होता है पालन, जानें क्या है मान्यता

कांग्रेस पार्टी इस देश की आत्मा की पार्टी है। कांग्रेस पार्टी इस देश के संविधान की पार्टी है। कांग्रेस पार्टी इस देश के विचार की पार्टी भगवान राम कृष्ण पैगम्बर गुरुनानक महावीर गौतम बुद्ध अम्बेडकर गांधी इनने सबने कहा मानवता की रक्षा करना। इन सब ने कहा ये दुनिया अगर चल सकती सृष्टि चल सकती तो प्रेम से चल सकती है। कांग्रेस पार्टी प्रेम तपस्या त्याग क्षमा बलिदान ओर देश को आजाद करवाने में भी हमने बलिदान दिया और देश की उन्नति में भी दिए और अब संविधान बचाने के लिए भी खून का आखिरी कटरा बहाना पड़ेगा तो तैयार रहेगें।

 

 

जीतू पटवारी ने बीजेपी पर क्या आरोप लगाए?

जीतू पटवारी ने बीजेपी पर गुटबाजी और पार्टी के अंदर लगातार विवादों का आरोप लगाया। उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय का धन्यवाद करते हुए कहा कि विजयवर्गीय ने स्वीकार किया कि बीजेपी के अंदर गुटबाजी बढ़ी है और नेताओं के बीच लगातार विवाद हो रहे हैं।

जीतू पटवारी ने कैलाश विजयवर्गीय को क्यों धन्यवाद दिया?

जीतू पटवारी ने कैलाश विजयवर्गीय को धन्यवाद कहा क्योंकि उन्होंने खुद बीजेपी में चल रही गुटबाजी और आपसी विवादों को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया। पटवारी के मुताबिक, इस खुलासे ने बीजेपी की राजनीति की वास्तविक स्थिति को उजागर किया।

कांग्रेस पार्टी को लेकर जीतू पटवारी ने क्या कहा?

जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस देश की आत्मा और संविधान की पार्टी है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी मानवता, प्रेम, तपस्या, त्याग और बलिदान की पार्टी है और पार्टी देश को स्वतंत्रता दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।

जीतू पटवारी ने संविधान बचाने के लिए क्या कहा?

पटवारी ने कहा कि अगर देश के संविधान को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाना पड़ा, तो कांग्रेस पार्टी तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी संविधान की रक्षा के लिए अपना आखिरी खून भी बहाने को तैयार है।

"जय बापू जय भीम, जय संविधान यात्रा" का उद्देश्य क्या है?

यह यात्रा कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा संविधान और बापू (महात्मा गांधी) के सिद्धांतों को बढ़ावा देने के लिए निकाली जा रही है। यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज में समानता, धर्मनिरपेक्षता, और संविधान के प्रति जागरूकता फैलाना है।