भोपाल: Patwaris Strike मध्यप्रदेश पटवारी संघ के आव्हान पर स्थानीय तहसीलों के पटवारी संघ ने सोमवार को नायब तहसीलदार को अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने ज्ञापन सौंप दिया। पिछले तीन दिन से पटवारी सामूहिक अवकाश पर चल रहे थे, उनकी मांग पत्र को तरजीह नहीं मिलने पर सोमवार से हड़ताल शुरू कर दी है।
Patwaris Strike पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का दूसरा दिन है। अपनी मांगों को लेकर अब पटवारियों ने आर पार की लड़ाई कर रहे हैं। प्रदेश के 19 हज़ार पटवारियों की कामबंद हड़ताल पर है। वेतनमान को लेकर लंबे समय से शिवराज सरकार से नाराज चल रहे पटवारियों ने लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
25 साल से ग्रेड पे और प्रमोशन की मांग लेकिन अब तक सरकार ने ध्यान नही दिया। जिसकी वजह से लगातार 19 हजार पटवारी हड़ताल कर रहे हैं। हड़ताल की वजह से जनता से जुड़े काम काफी प्रभावित हो रही है। जमीन ,राजस्व और किसानों से जुड़े कामों पर पड़ असर रहा है।
Face To Face MP: खेल गया ‘विजयपुर’..जीत रह गई दूर?…
12 hours agoविजयपुर उपचुनाव भले ही हार गई भाजपा लेकिन वोट शेयर…
14 hours ago