मन्दसौर। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ महादेव पर भव्य तैयारियां चल रही है । महाशिवरात्रि को लेकर पशुपतिनाथ मंदिर में 3 दिन उत्सव का आयोजन शुरू हो गया है । शनिवार को महाशिवरात्रि है और उसके पहले आज भगवान पशुपतिनाथ महादेव को हल्दी और मेहंदी चढ़ाई गई।
ढोल नगाड़ों के साथ पशुपतिनाथ महादेव के भक्त नाचते गाते हुए पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे और भगवान के विवाह से पहले उनको हल्दी चढ़ाई गई। पान बीड़े का भोग भी लगाया गया। शुक्रवार को भगवान के तिलक होगा। हल्दी की रसम में पशुपतिनाथ महादेव के भक्त पीले वस्त्रों में थे, जिसमें बच्चे, महिलाएं, युवा, बुजुर्ग सभी लोग शामिल थे और उनका उत्साह देखने लायक था।