MP Congress Soon Take Action Against Workers: भोपाल। लोकसभा चुनावों के पहले कांग्रेस पार्टी के भीतर की गंदगी साफ करने की तैयारी मे है। दरअसल हाल की बैठकों में विधानसभा चुनावों के हारे हुए प्रत्याशियों और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्यों ने भितरघातियों को पार्टी से बाहर करने की मांग की थी। हारे हुए प्रत्याशियों ने तो ये तक कह दिया था कि कांग्रेस में आस्तीन के सांप खुले आम घूम रहे हैं। लिहाजा ऐसे लोगों के खिलाफ पार्टी एक्शन नहीं लेगी तो लोकसभा चुनाव में जीत मुश्किल है।
MP Congress Soon Take Action Against Workers: हालांकि कांग्रेस ने ये तय कर लिया है कि 12 जनवरी को अनुशासन समिति की बैठक में कांग्रेस के भितरघातियों के खिलाफ बड़ा एक्शन होगा। बैठक के पहले प्रत्याशियों ने लिखित में भितरघातियों की रिपोर्ट पीसीसी को दे दी है। कांग्रेस मीडिया प्रभारी के के मिश्रा ने कहा कि पीसीसी चीफ ने आश्वस्त किया था हारे हुए प्रत्य़ाशियों को कि ऐसे भितरघाती पार्टी के भीतर बर्दाश्त नहीं होंगे।
ये भी पढ़ें- Weather Update Today: अभी तो और कहर बरपाएगी ठंड, इन राज्यों में बारिश के आसार, देखें अपने राज्य के मौसम का हाल