भोपाल: PARTH Yojana अगर आप मध्यप्रदेश में रहते हैं और आप भी पुलिस की ट्रेनिंग करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने युवाओं को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने युवाओं को भारतीय सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों में करियर बनाने के लिए एक नई योजना की घोषणा की है। इस योजना का नाम पार्थ रखा गया है। खेल एवं युवा विभाग की तरफ पार्थ योजना की शुरुआत होने जा रही है।
PARTH Yojana खेल एवं युवा विभाग की तरफ पार्थ योजना की शुरुआत होने जा रही है। सीएम मोहन यादव आज 8 जनवरी को इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ करेंगे। इसमें युवाओं को फीजिकल और प्रैक्टिल ट्रेनिंग दी जाएगी।
दरअसल, मध्य प्रदेश के युवा एवं खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हम लोग युवा कल्याण के लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में बड़ी संख्या युवा आर्मी और पुलिस की तैयारी करते हैं। इसे देखते हुए PARTH (Police Army Recruitment Training & Hunar) योजना की शुरुआत हो रही है। इस योजना के तहत प्रदेश के युवाओं को आर्मी और पुलिस में भर्ती के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। फिजिकल के साथ-साथ उन्हें टेस्ट की तैयारी भी कराई जाएगी।