Student brutally beaten by teacher in Panna

कलयुगी शिक्षक ने छात्र के साथ कर दिया ये बड़ा कांड, खून से लथपथ अस्पताल पहुंचा छात्र, जानें पूरा मामला

Kalyugi teacher did this big scandal with the student, the student reached the hospital covered in blood, know the whole matter

Edited By :  
Modified Date: August 16, 2023 / 07:47 PM IST
,
Published Date: August 16, 2023 7:44 pm IST

Student brutally beaten by teacher in Panna : पन्ना। स्कूल जिसे शिक्षा का मंदिर भी कहा जाता है जहां नोनीहाल बच्चे अपना भविष्य बनाने के लिए पढ़ने के लिए जाते हैं वहीं शिक्षक जिन्हें भगवान से पहले का दर्जा दिया जाता है अगर वही शिक्षक छात्रों की जान से खिलवाड़ करने लग जाए तो कैसे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सकेगा कुछ ऐसा ही मामला आज शासकीय माध्यमिक शाला दमचुआ में देखने को मिला।

read more : वापसी को तैयार हैं जसप्रीत बुमराह, नेट्स पर उनकी गेंदबाजी उगल रही आग, देखे ये वीडियो 

Student brutally beaten by teacher in Panna : बता दें की प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय माध्यमिक शाला दमचुआ मे एक शिक्षक के द्वारा मानवता को शर्मसार करते हुए 12 वर्षीय छात्र मानव विश्वास पिता जितेंद्र विश्वास को इतनी बेरहमी से पीटा की छात्रा कक्षा में ही बेहोश हो गया इतने पर भी शिक्षक को तसल्ली नहीं हुई तो उसके द्वारा छात्र को डस्टर फेंक कर मारा जिससे उसकी नाक से खून बहने लगा छात्र को खून से लतपथ अवस्था मे तड़पता हुआ छोड़ शिक्षक अन्य क्लास में चले गए इसके बाद क्लास के अन्य छात्रों ने परिजनों को इसकी जानकारी दी।

read more : सावधान.. इन इलाको में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी, आप भी देखें..

जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन बच्चों को बृजपुर थाने लेकर पहुंचे जहां उन्होंने शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया और 108 एंबुलेंस की मदद से घायल छात्र को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers