पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में वन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं की वे आए दिन वन विभाग के मैदानी कर्मचारियों के साथ मारपीट कर रहे हैं। इस बार माफियाओं ने वन रक्षक और सुरक्षाकर्मियों पर जानलेवा हमला किया है। इस हमले में वन रक्षक समेत 2 सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए है।
दरअसल, यह मामला अजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत का है, जहां पन्ना टाइगर रिजर्व की गश्ती दल पर माफियाओं ने जानलेवा हमला किया। इस हमले में वन रक्षक समेत 2 सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं। बताया जा रहा है कि जंगल से रेत का अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर विभागीय अमले ने रोकने का प्रयास किया। इस बीच ट्रैक्टर-ट्राली के मालिक व कुछ साथियों ने बीट गार्ड सहित दो सुरक्षा श्रमिकों के साथ मारपीट की और ट्रैक्टर-ट्राली छुड़ाकर ले गए। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मप्र: कई ट्रेन से चोरी एक करोड़ रुपये के मोबाइल…
2 hours agoMP Dewas Crime News: फटी रह गई पुलिस की आंखे,…
3 hours ago