Reported By: Amit Khare
,Black Wolf in Panna Tiger Reserve: पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व यूं तो देश दुनिया में बाघों की बढ़ती हुई संख्या के लिए विश्व विख्यात है। लेकिन, पन्ना टाइगर रिजर्व में कई बार बड़े ही दुर्लभ वन्यजीवों की भी मौजूदगी सामने आ चुकी है। बता दें की देश में पाए जाने वाले भूरे और हिमालियन भेड़ियों के बीच पहली बार पन्ना में काले भेड़ियो की मोजूदगी दिखी है।
बाघ, चीते और तेंदुए से आबाद पन्ना टाइगर रिजर्व में फिशिंग केट के बाद दुर्लभ काले भेड़िये को किशनगढ़ बफर में कैमरे में कैद किया गया है। फील्ड डायरेक्टर पन्ना टाइगर रिजर्व ने बताया कि दुनिया में इनकी आबादी बहुत कम है। उनका संरक्षण भी बाघो की तरह ही महत्वपूर्ण माना गया है। क्योंकि निश्चित ही पन्ना टाइगर रिजर्व में इनकी मोजूदगी से पर्यटन में भी इजाफा होगा।
बता दें की काले भेडियो का पन्ना टाइगर रिजर्व में देखे जाना पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन के लिए सुखद और उत्साह पैदा करने वाली खबर है। यदि इनकी संख्या बढ़ती है तो इससे यहां पर पर्यटक भी बढ़ेगा, जिसका लाभ पन्ना टाइगर रिजर्व को मिलेगा। यही कारण है कि प्रबंधन के द्वारा काले भेड़ियो की सतत निगरानी की जा रही है।