Panna news: कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस मामले में सांसद वीडी शर्मा को सौंपने जा रहे थे ज्ञापन

सांसद वीडी शर्मा को ज्ञापन सौंपने जा रहे कांग्रेसियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार Police arrested Congressmen who were going to submit memorandum

  •  
  • Publish Date - June 7, 2023 / 05:08 PM IST,
    Updated On - June 7, 2023 / 05:15 PM IST

Police arrested Congressmen who were going to submit memorandum

पन्ना। अजयगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे वीडी शर्मा को ज्ञापन सौंपने जा रहे संयुक्त रूप से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जय स्तंभ चौक से गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष रवि यादव, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आकाश जाटव,नगर अध्यक्ष आशीष जड़िया शेख मोहम्मद जिला संगठन महामंत्री सेवादल एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष साजिद खान और सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमनारायण को गिरफ्तार किया गया है।

Read More: सेल्फी ने खोला राज.. बहादुरी दिखाने के चक्कर में चढ़े पुलिस के हत्थे, जानिए क्या है माजरा 

इस दौरान कांग्रेसियों ने रेत माफिया को संरक्षण देने के आरोप लगाते हुए सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बताया कि खुलेआम रेत का अवैध उत्खनन चल रहा है। आए दिन आपराधिक वारदातें हो रही हैं। आईटीआई स्वीकृत होने के बाद 12 सालों से जमीन आरक्षित है पर निर्माण नहीं करवाया जा रहा। 10 लाख से अधिक आबादी होने के बाद भी पन्ना जिले में मेडिकल कॉलेज के प्रयास नहीं किए जा रहे। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। मांग करने पर गिरफ्तार किया जा रहा है। प्रदर्शन और गिरफ्तारी के दौरान काफी संख्या में कांग्रेसी शामिल रहे। कार्यकर्ताओं का कहना है कि अवैध उत्खनन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया। IBC24  से अमित खरे की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें