पन्ना की ‘पेपर क्वीन’ ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, अखबारों से बना रही ऐसे अतरंगी ड्रेस, देखें वीडियो

Panna's Paper Queen Apeksha Rai सोशल मीडिया पर धूम मचा रही पन्ना की 'पेपर क्वीन', अखबार से बना डालती हैं अतरंगी ड्रेस

  •  
  • Publish Date - July 24, 2023 / 11:14 AM IST,
    Updated On - July 24, 2023 / 11:15 AM IST

Panna’s Paper Queen Apeksha Rai पन्ना। 19 साल की छोटी सी उम्र में मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के एक छोटे से गांव सुडोर की अपेक्षा राय सुई-धागे और अखबार से सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं। एमएक्स प्लेयर, टिक्की, जोश और यूट्यूब पर पेपर क्वीन के नाम से मशहूर राय का सपना मनीष मल्होत्रा ​​के लिए डिजाइन करना है। फैशन की सबसे बड़ी रात के लिए दुनिया की सबसे खूबसूरत पोशाक बनाने का सपना है। वह पुराने अखबार लेती है और उन्हें लुभावने छायाचित्रों में बदल देती है। बॉल गाउन, पेप्लम, शीथ, शोल्डर वेज, एम्पायर, एसिमेट्रिकल या ए-लाइन… उसने लगभग हर ड्रेस को सिल वह तैयार कर देती है।

READ MORE: आज से बदल जाएगा इन राशि वालों का भाग्य, तरक्की के प्रबल योग के साथ होगा आकस्मिक धनलाभ 

बता दे डिजाइन तैयार करने में क्वीन सिर्फ 1.5 से 2 घंटे का समय लगता है। दीपिका पादुकोण के मेट गाला गाउन से लेकर नोरा फतेही के जलपरी लुक तक उन्होंने इन्हें अखबारों से ड्रेस तैयार किया हैं। अपेक्षा राय बताती हैं, कि जब वो स्कूल में थी, तब से मैं अपनी माँ की पुरानी साड़ियों को अपने लिए ड्रेस में बदल लेती थी। फिर मैंने यूट्यूब वीडियो देखना शुरू किया और अलग-अलग सिल्हूट बनाना सीखा। कुछ साल पहले, मैंने एक सरकारी कौशल विकास योजना में दाखिला लिया और सिलाई-कढ़ाई करना सीखा।  क्योंकि मैं इसे खरीद नहीं सकती।

READ MORE:  सावन का तीसरा सोमवार आज, ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से गूंजा कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर 

अपेक्षा ने बताया कि वो स्क्रैप डीलरों से पुराने अखबार इकट्ठा करती थी और उनसे ड्रेस बनाती थी। उनके पिता हरि शंकर, जो एक किसान हैं और उनकी बड़ी बहन नीलम, जो उनके सभी वीडियो शूट करती हैं और कपड़े बनाने में उनकी मदद करती हैं। अपेक्षा राय ने पेपर ड्रेस पहनी हुई है जो नोरा फतेही और दीपिका के गाउन से मिलती जुलती है। अपेक्षा के पिता कहते हैं कि मेरे गांव में अब भी अपेक्षा की उम्र की लड़कियों की शादी कर दी जाती है। हालाँकि हमारे रिश्तेदार और गाँव के लोग अक्सर मुझ पर लड़कियों की शादी करने के लिए दबाव डालते हैं, लेकिन मैं चाहता हूँ कि मेरी बेटियाँ कुछ करें।

READ MORE: Sawan Somwar 2023: सावन के तीसरे सोमवार को भोलेनाथ के दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़, भस्म आरती में गूंजे जय महाकाल के नारे 

अपेक्षा के पिता ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि अपेक्षा इतनी कम उम्र में इतनी मशहूर हो जाएंगी। उन्होंने हाल ही में गाँव में एक छोटी सी किराने की दुकान खोली है, इसलिए अपेक्षा को अब कटनी नहीं जाना पड़ता है, जो कि बड़े शहरों से बेहतर कनेक्शन और अधिक आपूर्ति वाला एक शहर-गांव है। वह दुकान पर बेचने के लिए जो भी उत्पाद लाते हैं, चाहे वह होली की पिचकारियां हों या चिप्स के पैकेट, अपेक्षा उनसे एक ड्रेस बनाती हैं। IBC24 से अमित खरे की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें