पन्ना। शांति का टापू कहे जाने वाले पन्ना जिले में कुछ समय से अंतर्राज्यीय स्तर के माफियाओं की धमाचैकड़ी से लोग परेशान हैं। शराब, गांजा, हथियार, जुआ, सट्टा जैसे अवैध कारोबार कुछ समय से आम हो चुके हैं, जिससे सभ्य नागरिक चिंतित हैं। ऐसे ही मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अंतर्राज्यीय स्तर का जुआ का फड़ और पांच-पांच सौ के नोटों की गड्डियों के ढेर दिख रहे हैं। इस फड़ में दो-चार नहीं बल्कि दर्जनों जुआरियों का हुजूम देखा जा रहा है।
यहां प्रतिदिन 50 लाख से भी ऊपर के दांव लग रहे हैं, जानकारी के अनुसार यह वीडियो स्थानीय लोगों के द्वारा बनाया गया है जिन्होंने पहले पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भेजकर कार्रवाई की मांग की कार्यवाही नहीं होने पर मीडिया को भेजा, हालांकि IBC24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। सूत्रों के अनुसार यह वीडियो पन्ना जिले के अमानगंज थाना अंतर्गत ग्राम जसवंतपुरा के चीपा वार्ड का है। यहां लगभग 1 माह से अंतर्राज्य जुआं फड़ चल रहा है जिसमें पन्ना, सतना, छतरपुर, कटनी सहित उत्तर प्रदेश के बांदा, महोबा और चित्रकूट के कई रईशजादे जुआ खेलने महंगी-महंगी गाड़ियों से आते हैं। इनमें कुछ अंतर्राज्यीय स्तर के हिस्ट्रीशीटर बदमाश भी बताए जा रहे हैं।
इस पूरे मामले पर स्थानीय मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बताया गया है कि यह अड्डा पहले पवई-शाहनगर थानों की सीमा में चलता था जहां आईजी एवं डीआईजी स्तर से निर्देश पर कार्रवाई होने के बाद यह फड़ अब अमानगंज थाना क्षेत्र में चल रहा है। वहीं इस पूरे मामले पर एसपी का कहना है की वीडियो सोशल मीडिया के द्वारा प्राप्त हुआ है हम इस पर तस्दीक करके कार्रवाई जरूर करेंगे। IBC24 से अमित खरे की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें