Marriage in police station: पन्ना। एक प्रेम विवाह का अनोखा मामला पन्ना जिले के रैपुरा थाना से सामने आया है। अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें अनोखा क्या है, प्रेम विवाह ही तो हैं। दरअसल अनोखा इसलिए है क्योंकि रैपुरा थाना अन्तर्गत एक प्रेमी जोड़ा थाने पहुंचा और एक आवेदन दिया जिसमें उन्होंने अपने बालिग होने की बात कही और उनका विवाह कराने की मांग की,विवाह न होने पर गलत कदम उठाने की बात की।
Marriage in police station: लड़की विश्वकर्मा समाज से तालुकात रखती है जबकि लड़का चौधरी समाज से ताल्लुक रखता है। इस कारण परिवार वाले सहमत नहीं थे जिस पर थाना प्रभारी सुधीर बेगी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिसके बाद दोनों का नगर के समाज सेवी लोगों के सामने थाना परिसर में बने मन्दिर में विवाह कराया गया दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाई।
Marriage in police station: इसके बाद थाना प्रभारी द्वारा दोनों के परिजनों को समझाइश दी गई और उनका विवाह पूरे विधि विधान से कराए जाने की लिए कहा,साथ ही प्रेमी जोड़े को पूरी सुरक्षा देने की भी बात कही। प्रेमी जोड़े ने भी एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई। सबसे बड़ी बात यह है कि इस शादी में पुलिस वाले बराती बने।