पन्ना। अजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कगरे में दो गुटों में आपसी विवाद हो गया विवाद का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। दरअसल यादव पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के किसान को जो फसल काट रहा था। इसी वक्त उस पर ताबड़तोड़ धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
हमले में किसान को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे आनन-फानन में अजयगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। स्थिति गंभीर होने के चलते उसे पन्ना जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी आरोपी पुलिस अभिरक्षा से दूर बताए जा रहे हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: