Muslim Donors Can’t Donate Blood Hindu? हिंदू मरीज को मुसलमान का खून चढ़ाया तो चली जाएगी नौकरी? आखिर सरकारी अस्पताल में किसने दिया ऐसा आदेश?

Muslim Donors Can't Donate Blood Hindu? हिंदू मरीज को मुसलमान का खून चढ़ाया तो चली जाएगी नौकरी? आखिर सरकारी अस्पताल में किसने दिया ऐसा आदेश?

  • Reported By: Amit Khare

    ,
  •  
  • Publish Date - September 11, 2024 / 04:45 PM IST,
    Updated On - September 11, 2024 / 04:45 PM IST

पन्ना: Muslim Donors Can’t Donate Blood Hindu? नाना पाटेकर की फिल्म ‘क्रांतिवीर’ तो आपने देखी होगी। इस फिल्म में नाना पाटेकर हिंदू और मुसलमान की उंगली को कुचलकर खून निकालते हैं और पूछते हैं बता कौन सा खून हिंदू का है और कौन सा मुसलमान का। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है, जहां सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन ने मुसलमान डोनर का खून हिंदू मरीज को चढ़ाने से मना कर दिया। वहीं, अब इस मामले में सियासत तेज हो गई है।

Read More: DA Hike: केंद्र के समान महंगाई भत्ता, HRA, समेत 4 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदर्शन, कर्मचारियों ने सरकार को दी चेतावनी

Muslim Donors Can’t Donate Blood Hindu? दरअसल मामला पन्ना जिला अस्पताल का है, जहां जिला अस्पताल के ब्लड में बैंक में पदस्थ लैब टेक्नीशियन रविकांत शर्मा एक वायरल वीडियो की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। इस वीडियो में टेक्नीशियन ब्लड डोनर से पूछ रहे हैं कि क्या वो मुस्लिम है और जिसे खून चढ़ाया जाना है वो हिंदू है? डोनर ने जैसे ही बताया कि वो मुस्लिम है तो टेक्नीशियन रविकांत शर्मा ने मरीज को खून चढ़ाने से मना कर दिया।

Read More: Haryana AAP Candidates List: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की चौथी सूची, 21 उम्मीदवारों के नाम पर लगी मुहर

वहीं, खून चढ़ाने से मना करने के बाद डोनर कहता है- जब डोनर खून देने के लिए तैयार है और जिसे खून चढ़ाया जा रहा है उसे भी दिक्कत नहीं है तो फिर आपको क्या दिक्कत है? टेक्नीशियन कहता है कि यह हमारी नौकरी का सवाल है। अब बड़ा सवाल ये है कि क्या हिंदू मरीज को मुस्लिम शख्स का खून चढ़ाने से नौकरी से निकाल दिया जाएगा? सवाल ये भी है आखिर ऐसा आदेश किसने दिया है?

Read More: Pathalgaon Nagar Palika: पत्थलगांव को मिली नई पहचान.. नगर पालिका में अपग्रेड, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

वहीं, अब वीडियो वायरल होने के बाद सियासत गरमा गई है, सोशल मीडिया पर लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी इस वीडियो का जिक्र कर चुके हैं। जब हमने इस वीडियो की पड़ताल की पता चला कि यह वीडियो 22 जून का है। जब सुरेश सोनकर नाम का युवक अपनी मां के लिए ब्लड की जरूरत पड़ने पर एक मुस्लिम ब्लड डोनर ब्लड बैंक लेकर पहुंचे। हमने सुरेश सोनकर से बात की तो पता कि आखिर टेक्नीशियन ने खून देने में हिंदू-मुस्लिम की बात की थी। वहीं अब इस मामले में सिविल सर्जन ने ब्लड बैंक कर्मचारी को नोटिस देकर जबाब मांगा है।

Read More: Janjgir Mukti Dham Shade: IBC24 की खबर का असर.. शमशान में शेड निर्माण के लिए विधायक देंगे 5 लाख रुपये की निधि.. तिरपाल ढककर किया जा रहा था शवदाह

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो