Farmer found diamond in panna : पन्ना। पन्ना। पन्ना जिला जिसे देश दुनिया में बेशकीमती हीरों के लिए जाना जाता है कहते हैं कि यहां की धरा किसी को भी रंक से राजा बना देती है ऐसा ही कुछ आज सुनील कुमार और उसके नौ अन्य साथियों के साथ देखने को मिला जो रातोरात लखपति बन गए।
बता दें कि सुनील कुमार जो कि पेशे से एक किसान हैं उन्होंने अपने 9 अन्य साथियों के साथ मिलकर जरुआपुर निजी क्षेत्र में हीरे की खदान लगाई थी जिन्हें आज चमचमाता हुआ 7 कैरेट 90 सेंट का जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला जिसे उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर हीरा कार्यालय में जमा किया है। जिसे आगामी हीरों की नीलामी में रखा जाएगा वही इस हीरे की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी जा रही है यह इस साल पहले बड़ा हीरा बताया जा रहा है।