Panna News: दांव पर भविष्य..! 70 से अधिक स्कूलों में बच्चों को भेजने से कतरा रहे पैरेंट्स, जानिए वजह

Children's lives at stake due to dilapidation of more than 70 schools.. 70 से अधिक स्कूलों में बच्चों को भेजने से कतरा रहे पैरेंट्स

  •  
  • Publish Date - July 8, 2023 / 04:53 PM IST,
    Updated On - July 8, 2023 / 04:54 PM IST

पन्ना। जहां सरकार बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए सीएम राइस सहित तमाम प्रकार की स्कूल सुसज्जित तरीके से खोलने जा रही है। वहीं, पन्ना जिले के पवई विकासखंड के अंतर्गत आने वाले करीब 70 से अधिक स्कूल ऐसे हैं जो गिरने की कगार पर हैं। बच्चे इन्हीं छतों के नीचे पढ़ते हैं और जब बारिश ज्यादा होती है तो उनकी छुट्टी कर दी जाती है।

Read More: एक ही परिवार की छः सगी बहनों ने मांगी इच्छा मृत्यु, SP कार्यालय पहुंचकर लगाई गुहार 

पवई विकासखंड के गोली नारायणपुरा स्कूल सहित 70 स्कूल ऐसे हैं, जहां पर बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है। शासन को प्रस्ताव भी भेजा गया है, लेकिन अभी तक इसमें कोई भी नवीन कार नहीं कराया जा सका है। शिक्षकों ने बताया कि हम लोगों के द्वारा कई बार उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जा चुका है परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। अभिभावकों से बात की गई तो बताया कि हम लोग अपने बच्चों को स्कूल कम ही भेज पाते हैं। जब मौसम खुला होता है तब ही स्कूल भेजते हैं बच्चे खुले मैदान के नीचे शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर है बारिश के दिनों में बच्चों की छुट्टी हो जाती है।

Read More: दुश्मनों के हाथ में बंदूक देख भागा युवक, निशाना चूकने पर शरीर के इस अंग पर धंसे छर्रे, हालत गंभीर 

जब हमने इस बारे में जिम्मेदार अधिकारियों से बात की तो तस्वीरें देखकर वह भी हैरान रह गए। उन्होंने बताया कि हमने पूर्व में 70 से अधिक स्कूलों से चिन्हित किए हैं जो जर्जर हो चुके हैं, लेकिन क्या करें मजबूरी है.. शासन को प्रस्ताव भेजा है जब राशि जारी होगी तब नवीन भवन बन पाएगा। IBC24 से अमित खरे की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें