पन्ना। डायमंड सिटी (Diamond City) के नाम से विश्व विख्यात मध्यप्रदेशका पन्ना जिले के हीरों (Diamond of Panna district) को जीआई टैग (GI Tag) मिलने वाला है। इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब जीआई टैग मिलने से पन्ना के हीरे की खास पहचान स्थापित हो जाएगी।
दरअसल, कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने पिछले दिनों चेन्नई में जीआई रजिस्ट्री का आवेदन दिया था। अब जल्द जीआई टैग मिलेगा। इसकी प्रक्रिया पूरी हो गई है। जीआई टैग (GI Tag) मिलने की पुष्टि होने पर अब पन्ना के हीरों की चमक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़ेगी। साथ ही हीरा व्यवसाय से जुड़े लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा।
हालांकि जीआई टैग (GI Tag) के बहुत फायदे हैं। यह विश्वसनीयता और क्वालिटी के साइन के रूप में कार्य करता है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय लेवल पर प्रोडक्ट की मांग बढ़ती है। बता दें कि जी आई टैग (GI Tag) मिलने से रोजगार के अवसर और राजस्व की वृद्धि भी होती है, जिससे प्रोडक्ट ऑल लोकल इकोनॉमी को भी लाभ होता है। IBC24 से अमित खरे की रिपोर्ट