पन्ना। पूरे मध्यप्रदेश सहित देश में मनरेगा का काम मशीनों से नहीं होगा ऐसे आदेश केंद्र और राज्य सरकार के हैं, लेकिन सिमरिया तहसील के अतरहाई पंचायत में कुछ दबंग लोग जेसीबी से काम कर रहे थे, जिसका जिला पंचायत सदस्य जो वार्ड नंबर 11 से मनोनीत है उन्होंने इस काम का विरोध किया।
विरोध करने के चलते ही गांव के 5 से 6 दबंगों ने उनको गोली मार दी। गोली उनके पैर में लगी है और सिर पर भी चोटें आई हैं। जिला पंचायत सदस्य को गंभीर हालत में पन्ना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी के ऊपर मामला दर्ज नहीं किया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है भारी पुलिस बल ग्राम अतरहाई में भेजा गया है। IBC24 से अमित खरे की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
महिला का पति और ससुराल वालों पर जलाने का आरोप;…
7 hours ago