पन्ना। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। प्रदेश में एक चरण में 17 नवंबर को एक चरण में मतदान होना है। वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना होगी। एक तरफ जहां पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी के बागियों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने और पार्टी बदलने का फैसला लिया। वहीं, आज नामांकन वापसी लेने के दिन आज कांग्रेस को बड़ी राहत मिली है।
कांग्रेस के बागी प्रत्याशी जीतेन्द्र जाटव ने नामांकन वापस ले लिया है। बता दें कि जीतेन्द्र जाटव ने गुनौर विस से नामांकन दाखिल किया था। वहीं, अब नामांकन वापिस लेने से कांग्रेस ने बहुत बड़ा डैमेज कंट्रोल किया है।