Reported By: Amit Khare
,पन्ना। Panna Chinese Manjha: इन दिनों एक बार फिर चाइनीज मांझे का कहर देखने को मिल रहा है। प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझे धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं, जिसके चपेट में आए दिन कोई न कोई शख्स आ रहा है। इसके बावजूद प्रशासन चाइनीज मांझे की ब्रिकी को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं इस बीच मध्यप्रदेश के पन्ना से एक खबर आई है जहां एक 7 साल की मासूम इस चाइनीज मांझे का शिकार हो गई।
दरअसल, पन्ना जिले की गहरा निवासी श्रद्धा कुशवाहा पन्ना जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां प्रतिबंधित चाइना मांझे के इस्तेमाल ने एक मासूम बच्ची की जिंदगी को संकट में डाल दिया। 7 साल की बच्ची इस खतरनाक मांझे की चपेट में आ गई। बताया गया कि, बच्ची के दोनों हाथ और पैर बुरी तरह जख्मी हो गए। हालत इतनी गंभीर हो गई कि डॉक्टरों को दोनों पैरों में 44 टांके लगाने पड़े। जिला चिकित्सालय में प्राथमिक इलाज के बाद बच्ची को बेहतर उपचार के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया है।
Panna Chinese Manjha: वहीं जिला अस्पताल के सिविल सर्जन का कहना है कि, बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हुई है प्राथमिक तौर पर इलाज पन्ना जिला चिकित्सालय में कर दिया गया है, लेकिन स्थिति गंभीर होने के चलते उसे जबलपुर रेफर किया गया है। वहीं इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि प्रतिबंध के बावजूद खतरनाक चाइना मांझा बाजार में कैसे पहुंच रहा है प्रशासन को ऐसे मामलों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं, ताकि कोई और मासूम इस तरह की दर्दनाक घटना का शिकार न हो।