Panna Tiger Reserve : आज से आम पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व, पहले ही दिन सभी टिकट फुल

Panna Tiger Reserve : पन्ना टाइगर रिजर्व सहित मध्य प्रदेश की सभी टाइगर रिजर्व पर्यटन के लिए 1 अक्टूबर से खोल दिए गए हैं।

  • Reported By: Amit Khare

    ,
  •  
  • Publish Date - October 1, 2024 / 11:07 AM IST,
    Updated On - October 1, 2024 / 11:07 AM IST

पन्ना। Panna Tiger Reserve : पन्ना टाइगर रिजर्व अपने प्राकृतिक सौंदर्य एवं बाघों के लिए देश दुनिया में फेमस है। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य सभी को सम्मोहित करता है। यहां से बहने वाली केन नदी टाइगर रिजर्व की जंगल की सुंदरता और बढ़ा देती है। वन प्राणियों को निहारने पहले दिन से ही टूरिस्ट पहुंचने लगे हैं। सुबह फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता टिर्की ने फीता काटकर इस पर्यटन सीजन का शुभारंभ किया और टूरिस्ट को बधाई दी इस दौरान बड़ी संख्या में टूरिस्ट और गाइड मौजूद रहे।

read more : New Chief Secretary of MP : एमपी के 35वें मुख्य सचिव बने अनुराग जैन, आज संभालेंगे पदभार 

Panna Tiger Reserve ; पन्ना टाइगर रिजर्व सहित मध्य प्रदेश की सभी टाइगर रिजर्व पर्यटन के लिए 1 अक्टूबर से खोल दिए गए हैं। अब प्रकृति प्रेमी वन प्राणियों के रहस्वास कोर एरिया का पर्यटन कर वन्य प्राणियों का दीदार कर सकेंगे। इसके लिए पन्ना टाइगर रिजर्व ने विशेष तैयारिया की है। सुबह मंडला के मुख्य द्वार पर फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता टिर्की ने टूरिस्ट का स्वागत करते हुए नए सीजन का शुभारंभ किया। उम्मीद जताई कि इस बार का सीजन सर्वश्रेष्ठ रहेगा क्योंकि बाघों का कुनवा तेजी से बढा है लोगों को टाइगर खूब देखने को मिलेंगे।

Panna Tiger Reserve

पार्क में पर्यटकों को घूमाकर अपनी रोजी-रोटी का प्रबंध करने के साथ वन्य प्राणियों और जंगल की जानकारी दे टूरिस्ट को घुमाने वाले गाइड भी उत्साहित है क्योंकि 3 महीने से पार्क बंद होने के कारण उनका काम बंद था आज पुरुष और महिला गाइड पर्यटकों को लेकर भ्रमण करने गेट के अंदर गए कहा हमें उम्मीद है यह सीजन बहुत अच्छा रहेगा।

पन्ना टाइगर रिजर्व में मदला हिनौता और अकोला तीन गेट है जहां से टूरिस्ट भ्रमण के लिए प्रवेश करते हैं सबसे ज्यादा भीड़ मंडल में रही। यहां एक महीने की एडवांस बुकिंग हो गई है और आज निर्धारित 35 जिप्सी फुल थी इस तरह पहले दिन से ही पन्ना टाइगर रिजर्व फुल हाउस हो गया है। कई टूरिस्ट ने बाघ और अन्य प्राणियों के दीदार किया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp