सीहोर। Pandit Pradeep Mishra on Love jihad : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ प्रारंभ होने जा रहा है। महाकुंभ को लेकर सीहोर के अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से हमारी चर्चा हुई। पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि 144 सालों बाद ऐसा अवसर आया है। प्रयागराज में महाकुंभ लगने वाला है। कुंभ को लेकर यूपी सरकार की पूरी तैयारी हो गई। 13 जनवरी को पहले स्नान है करोड़ों की संख्या में भक्ति स्नान करने के लिए आएंगे।
Pandit Pradeep Mishra on Love jihad : पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि वह मैं स्नान करने से अनेक पुण्य मिलते हैं। साथ ही इस कुंभ में पांच देशों के संत आ रहे हैं। भारत जापान रूस यूक्रेन और नेपाल के संत इस महाकुंभ में आ रहे हैं। एक तरफ रूस और यूक्रेन में युद्ध पिछले तीन सालों से जारी है और महाकुंभ में वहां के संत आ रहे हैं। सीहोर के अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि भारत हमेशा शांति का देश है। एकता की मिसाल देता है साधु संतों का एक साथ मिलन होगा तो सभी देश एक साथ मिलकर इस सृष्टि पर काम करेंगे।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने लव जिहाद को लेकर कहा कि हमेशा हिंदू माता बहनों को ध्यान रखना चाहिए कि ऐसे लोगों की बातों में नहीं आना चाहिए। ऐसे लोग हमेशा हमसे मीठी-मीठी बात कर कर केवल शारीरिक संबंध बनाते हैं उसके बाद छोड़ देते हैं अक्सर हमने देखा है कि कहीं घटना है हुई है जिसमें कई लड़कियों की लाश फ्रिज एवं अन्य स्थानों पर मिली है ऐसे लोगों से हमेशा सावधान रहना चाहिए।
CM Dr. Mohan Yadav on Yuva Diwas : प्रदेश में…
43 mins agoहिमांशु की मौत के मामले में बड़ा अपडेट.. MP ATS…
2 hours ago