कमलनाथ के गढ़ में लगेगा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार, आगमन से पूर्व जिला वासियों के लिए भेजा ये संदेश, खुशी से झूम उठे भक्त

Pandit Dhirendra Shastri will be Divya Darwar in Chhindwara: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने छिंदवाड़ा वासियों से लिए एक संदेशा भेजा है।

  •  
  • Publish Date - August 2, 2023 / 06:38 PM IST,
    Updated On - August 2, 2023 / 06:40 PM IST

Pandit Dhirendra Shastri will be Divya Darwar in Chhindwara : भोपाल। बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। देश की नहीं बल्कि दुनिया भर में उनके नाम का डंका बज रहा है। धीरेंद्र शास्त्री की दुनिया के किसी भी कोने में भागवत कथा एवं दिव्य दरबार लगता है तो उनके और बालाजी के भक्त लाखों की तादात में पहुंच जाते हैं। इतना ही नहीं भीड़ इतनी ज्यादा हो जाती है कि प्रशासन को तक व्यवस्थाएं बनाए रखने में काफी दिक्कतों का सामना करना होता है।

read more : सीमा-सचिन को मिला नौकरी का ऑफर, इस राज्य के कारोबारी ने कहा कभी भी आकर कर लो ज्वाइन..

Pandit Dhirendra Shastri will be Divya Darwar in Chhindwara : पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लंदन पहुंचते ही सड़क पर उनके भक्तों की भीड़ लग गई। जिसमें बाद प्रशासन तक घबरा गया। उनकी झलक देखने के लिए लाखों भक्त सड़क पर उतर आए जिसके बाद बाबा ने सड़क पर ही दिव्य दरबार लगाया और भक्तों का हालचाल जाना। अब पंडित धीरेंद्र शास्त्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में अपना दिव्य दरबार लगाने जा रहे है। छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने इस कथा में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है। छिंदवाड़ा में बाबा का दरबार 5 से 7 अगस्त तक लगेगा। कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ इस कथा के प्रमुख यजमान हैं।

छिंदवाड़ा वासियों से लिए भेजा संदेशा

इसी बीच बाबा बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने छिंदवाड़ा वासियों से लिए एक संदेशा भेजा है। उन्होंने कहा कि करो भव्य दिव्य तैय्यारी आ रहे मुगदर धारी। छिंदवाड़ा के पागलों को मैं कथा सुनाने आ रहा हूं।

read more : Minimum Pension Benefit: सरकारी कर्मचारियों को आखिरी वेतन की 40 से 45% मिलेगी पेंशन? सरकार ने संसद में दिया ये जवाब

गौरतलब है कि हिंदुत्व और सनातन का झंडा बुलंद करने वाले धीरेंद्र शास्त्री से अब तक सिर्फ बीजेपी से जुड़े नेता ही कथा करवा रहे थे लेकिन यह पहली बार है जब कांग्रेस का कोई बड़ा नेता धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन करवा रहा हो। इससे पहले शिवराज कैबिनेट के मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत और हरदीप सिंह डंग धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा करवा चुके हैं।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें