छतरपुर: Sanatan Hindu Ekta Padyatra बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा छतरपुर ग्राम गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम से ओरछा तक 160 किलोमीटर की पदयात्रा 21 नवंबर से शुरू हो गई है। आज सनातन हिन्दू एकता का दूसरा दिन है। आज कदारी से पदयात्रा की शुरुआत हो गई है। धीरेंद्र शास्त्री की अगुवाई में हजारों अनुयायी पैदल चल रहे हैं। आज पदयात्रा 18 Km चलकर छतरपुर पहुंचेगी। जिसके बाद छतरपुर में हिंदू एकता आमसभा का आयोजन होगा। इस आयोजन में आज बीजेपी के फायर ब्रांड विधायक टी राजा भी शामिल होंगे।
Sanatan Hindu Ekta Padyatra पहले दिन 21 नवंबर को यात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होकर फोर लेन रोड होते हुए पहला स्टॉप कदारी गांव में हुआ। इसके बाद दूसरे दिन यात्रा करीब 18 किलोमीटर चलकर छतरपुर के पेप्टेक टाउन पहुंचेगी. तीसरे दिन 23 तारीख को यात्रा का नौगांव में विश्राम होगा।
बता दें, हिंदू एकता की अलख जगाने के लिए बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा बागेश्वर धाम से ओरछा तक पदयात्रा शुरू कर दी है। पदयात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। बागेश्वर धाम से ओरछा तक के रास्ते भर के गांव के श्रद्धालु पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यात्रा 21 नवंबर से बागेश्वर धाम से शुरू हो गई है, जो 29 नवंबर को ओरछा में समाप्त होगी।
हिंदू जगाओ यात्रा का दूसरा दिन आज… @bageshwardham #bababageshwardham #dhirendrashastri #hindujodoyatra #bababageshwar
https://t.co/QUWl0x1MtG— IBC24 News (@IBC24News) November 22, 2024