Eid-Miladunnabi Juloos Video: मंडला/बालाघाट। देशभर में आज ईद-मिलादुन्नबी की धूम देखने को मिल रही है। बता दें कि ये दिन पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म की खुशी के रूप में मनाया जाता है। जो कि इस्लाम में नबी है। यह पर्व इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबी-अल-अव्वल की 12वीं तारीख को मनाया जाता है। ये दिन पैगम्बर साहब के इंसानियत के प्रति योगदान व मुसलमानों को समाज सेवा के लिए प्रेरित करता है। इसके साथ ही गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करने के लिए भी प्रोत्साहित करता है। देश के अलग-अलग हिस्सों जुलूस निकाला जा रहा है। इसी कड़ी में कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिसने एमपी का माहौल गर्म कर दिया है।
मंडला में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में फिलिस्तीनी झंडा लहराया गया। बता दें कि मंडला के चिलमन चौक से गुजरते हुए फिलिस्तीनी झंडे लहराए गए। इतना ही नहीं, जुलूस के स्वागत में फिलिस्तीन समर्थन का पोस्टर भी लगाया गया था। वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। फिलिस्तीन का झंडा लहराने वालों की तलाश जारी है।
इधर, बालाघाट में भी मिलादुन्नबी के जुलूस में फिलिस्तीन के झंडे लहराए गए। बालाघाट के महावीर चौक, काली पुतली चौक समेत अन्य चौराहों में ये झंडा लहराया गया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, वीडियो के आधार पर पुलिस अन्य लोगों की पहचान कर रही है।