Reported By: Abhishek Sharma
,जबलपुर। PAK Connection in the Ordnance Factory Blast Case : जबलपुर की ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया में हुए ब्लास्ट मामले में नया मोड़ आ गया है,क्योकि जिस वक्त फैक्ट्री में रसियन पिकोरा बम में धमाका हुआ उसके कुछ ही देर बाद फैक्ट्री का वीडियो पाकिस्तान जिंदाबाद के X हैंडल पर पोस्ट कर दिया गया।
PAK Connection in the Ordnance Factory Blast Case : पोस्ट में लिखा गया ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया की यात्रा के सुखद होने और आतिथ्य के लिए धन्यवाद और नीचे लिखा है ‘लव पाक आर्मीज़’ इस पोस्ट को किसने कहां से और क्यों की है। इसकी जांच में जबलपुर पुलिस जुट गई है,लेकिन जिस तरह से पाकिस्तान जिंदाबाद के x हैंडल पर शेयर की गई है। उससे कही नही एक बड़ी साजिश की आशंका जताई जा रही है।
आपको बता दें कि 22 अक्टूबर को सुबह 10,30 बजे खमरिया फैक्ट्री के F-6 सेक्शन में रशियन पिकोरा बम की बॉइलिंग के दौरान तेज धमाका हो गया था। जिस ब्लास्ट में दो कर्मचारियों की जान चली गई थी और 11 कर्मचारी घायल हुए थे। जिनका निजी औऱ खमरिया अस्पताल में अभी भी इलाज जारी है।
Surya Dev Ko Prasann Karne Ke Upay : सूर्य को…
3 hours agoमप्र के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान को दो बाघों के…
11 hours agoKatni News: इस गांव में 8वीं के बाद पढ़ाई नहीं…
11 hours ago