Pakistan connection in Jabalpur Ordnance Factory blast case

PAK Connection in Ordnance Factory Blast Case : जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट मामले में पाकिस्तान कनेक्शन..! सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट वायरल, बड़ी साजिश की आशंका

Blast in Ordnance Factory Case Update : जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट मामले में पाकिस्तान कनेक्शन.. सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट वायरल, लिखा- 'लव पाक आर्मीज़'

Edited By :   |  

Reported By: Abhishek Sharma

Modified Date: October 28, 2024 / 11:16 AM IST
,
Published Date: October 28, 2024 11:11 am IST

जबलपुर। PAK Connection in the Ordnance Factory Blast Case : जबलपुर की ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया में हुए ब्लास्ट मामले में नया मोड़ आ गया है,क्योकि जिस वक्त फैक्ट्री में रसियन पिकोरा बम में धमाका हुआ उसके कुछ ही देर बाद फैक्ट्री का वीडियो पाकिस्तान जिंदाबाद के X हैंडल पर पोस्ट कर दिया गया।

read more : MP News : आज राजधानी में आयोजित होगा देश का पहला राज्य स्तरीय प्री-सीओपी, जलवायु परामर्श में एमपी दिखाएगा अपनी अग्रणी भूमिका 

PAK Connection in the Ordnance Factory Blast Case : पोस्ट में लिखा गया ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया की यात्रा के सुखद होने और आतिथ्य के लिए धन्यवाद और नीचे लिखा है ‘लव पाक आर्मीज़’ इस पोस्ट को किसने कहां से और क्यों की है। इसकी जांच में जबलपुर पुलिस जुट गई है,लेकिन जिस तरह से पाकिस्तान जिंदाबाद के x हैंडल पर शेयर की गई है। उससे कही नही एक बड़ी साजिश की आशंका जताई जा रही है।

 

आपको बता दें कि 22 अक्टूबर को सुबह 10,30 बजे खमरिया फैक्ट्री के F-6 सेक्शन में रशियन पिकोरा बम की बॉइलिंग के दौरान तेज धमाका हो गया था। जिस ब्लास्ट में दो कर्मचारियों की जान चली गई थी और 11 कर्मचारी घायल हुए थे। जिनका निजी औऱ खमरिया अस्पताल में अभी भी इलाज जारी है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो