उज्जैन। राजस्थान के नागौर जिले में भीषण सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी मृतक उज्जैन जिले की घटिया तहसील के सज्जनपुर और दौलतपुर के रहने वाले है।
Read More News: स्वास्थ्य विभाग के गले की हड्डी बना एक्सपायरी दवाएं कुएं में फेंके जाने का मामला, वीडियो वायरल होने के बाद 8 कर्मचारी बर्खास्त
बता दें कि हादसा नागौर के श्रीबालाजी गोलाई में हुआ। ट्रेलर और जीप की आमने सामने भिड़ंत में घटनास्थल पर ही 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 7 घायलों को इलाज के लिए नोखा, बीकानेर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read More News: 23 साल बाद पाकिस्तान की जेल से रिहा होकर वतन लौटा प्रहलाद सिंह राजपूत, छोटे भाई को देखकर भर आई आंखें
बताया जा रहा है कि एक जीप में 18 लोग सवार थे। वहीं सामने से आ रही ट्रेलर से आमने-सामने भिड़ंत होने से दर्दनाक हादसा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को बरामद कर पीएम के लिए भेजा। इधर उज्जैन जिला प्रशासन नागौर जिला प्रशासन ने संपर्क कर मृतकों की जानकारी ली है।
Read More News: कोरोना के साए में मनाया जाएगा गणेशोत्सव, प्रशासन ने अब तक नहीं जारी की कोई गाइडलाइन
मुख्यमंत्री शिवराज ने जताया दुख
दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री ने गहरा दुख जताया है। वहीं मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपए सहायता राशि का ऐलान किया है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि दुःख की इस घड़ी में मैं और मध्यप्रदेश के सभी नागरिक शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। प्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी और घायलों के इलाज का संपूर्ण खर्च सरकार वहन करेगी।
Read More News: न केवल उद्योगपति बल्कि किसान भी बिजली की समस्या से हैं परेशान, नेता प्रतिपक्ष ने बिजली की समस्या को लेकर सरकार पर साधा निशाना